• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil Seth, Ranji player, Bhopal, Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: भोपाल , रविवार, 3 जुलाई 2016 (19:38 IST)

पूर्व रणजी क्रिकेटर कपिल सेठ का निधन

पूर्व रणजी क्रिकेटर कपिल सेठ का निधन - Kapil Seth, Ranji player, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व रणजी क्रिकेटर मध्यम तेज गेंदबाज कपिल सेठ का हेपेटाइटिस बी की बीमारी के कारण निधन हो गया। मध्यम तेज गेंदबाज कपिल सेठ 38 वर्ष के थे और दतिया क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के कोच थे। 
 
कपिल मूल रुप से दतिया के रहने वाले थे। वे पिछले 15 दिनों से लीवर की बीमारी की वजह से उपचार के लिए ग्वालियर के जरायोग्य अस्पताल में भर्ती थे।
 
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के अनुसार कपिल हेपेटाइटिस बीमारी से ग्रसित थे। कपिल का क्रिकेट करियर काफी संक्षिप्त था और उन्होंने मध्यप्रदेश को केवल वर्ष 2000-01 सत्र में केवल एक लिस्ट 'ए' मैच में प्रतिनिधित्व किया था। कपिल ने नवंबर 2000  में विदर्भ के खिलाफ मैच खेला था और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 127 रन की लाजवाब पारी खेली थी।
 
कपिल ने साथी क्रिकेटर संतोष श्रीवास्तव के साथ 275 रन की दोहरी शतकीय साझेदारी खेली थी और मध्यप्रदेश को विदर्भ के खिलाफ 176 रन से जीत में मदद की थी। कपिल ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी के साथ साथ 27 रन देकर 1 विकेट भी लिया था
ये भी पढ़ें
गेल और रसेल के दम पर जमैका की रोमांचक जीत