शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kamran Akmal, Pakistan Cricket Team
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2017 (19:05 IST)

कामरान की 3 वर्ष बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी

कामरान की 3 वर्ष बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी - Kamran Akmal, Pakistan Cricket Team
कराची। कामरान अकमल की 3 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी हुई है और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली वनडे तथा ट्वंटी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने जहां अकमल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल किया है वहीं जनवरी में वनडे टीम के कप्तान रहे अजहर अली को टीम से बाहर रखा गया है। चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए 6 नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को ट्वंटी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
 
35 वर्षीय अकमल ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 2014 में ट्वंटी-20 विश्व कप में खेला था और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर करने के अलावा अनुबंध सूची से भी हटा दिया गया था। कामरान ने हालांकि घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा और इस दौरान उन्होंने बेहतर औसत के साथ ढेरों रन बनाए। वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे थे।
 
पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मार्च से 4 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है जिसके बाद दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में नजरें एक बार फिर पिच पर