गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root surpasses Ben Stokes in ICC Test Allrounder ranking
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (17:03 IST)

जो रूट ने अपने कप्तान बेन स्टोक्स को टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में पछाड़ा

स्टोक्स ने रूट को ‘गेंदबाज’ बनाने का वादा निभाया

Ben Stokes Joe Root
बेन स्टोक्स ने जो रूट की गेंदबाजी निखारने का वादा किया था और इंग्लैंड के कप्तान को इस बात से खुशी है कि वह अपने इस ‘मिशन’ में सफल रहे जो इस शीर्ष बल्लेबाज के पहले टेस्ट की जीत में पांच विकेट झटकने से साफ झलकता है।इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रूट भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी रहे जिन्होंने मैच में पांच विकेट हासिल किये।

रूट ने पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में केएल राहुल का अहम विकेट अपने नाम किया जिससे इंग्लैंड ने वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की।रूट ने अच्छी गति से गेंद टर्न करायी और उनकी स्ट्रेट गेंद से भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हुई। दूसरे टेस्ट में जैक लीच नहीं खेल रहे हैं तो रूट के स्पिन विभाग में और अधिक जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद है। उन्होंने श्रृंखला के शुरूआती मैच में कुल 48 ओवर डाले थे।

स्टोक्स ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने हमेशा जो से कहा कि बतौर कप्तान उन्होंने कम गेंदबाजी की और मैं उन्हें कहता कि मैं उन्हें एक गेंदबाजी बनाऊंगा और मैंने ऐसा कर भी दिया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे खिलाड़ी का होना जो सिर्फ गेंद ही नहीं फेंकता बल्कि खेल की रफ्तार भी बढ़ा दे। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी भी करे और उन्होंने जितने रन बनाये हैं, उसे देखते हुए वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। ’’स्टोक्स ने कहा, ‘‘जो की गेंदबाजी का यहां फायदा मिलना निश्चित रूप से बहुत बड़ी चीज है। ’’
दिलचस्प बात यह है कि जो रूट जब कप्तान थे तो बेन स्कोक्स का बतौर गेंदबाज खासा इस्तेमाल करते थे। पिछली बार भारत दौरे पर वह एक बार कोहली को भी अपना शिकार बना चुके हैं। हालांकि  बेन स्कोक्स एक विशुद्ध ऑलराउंडर है।
 

अब जब बेन स्कोक्स कप्तान हैं तो वह जो रूट से गेंदबाजी करवा रहे हैं। लेकिन खुद गेंदबाजी पर कभी कभार ही दिखते हैं। खासकर उपमहाद्वीप की पिचों पर। इसका नतीजा यह हुआ है कि अब जो रूट आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बेन स्टोक्स से भी आगे निकल गए हैं। जो रूट अब चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं और बेन स्टोक्स पांचवे,  उनसे आगे रविचंद्रन अश्विन हैं और नंबर 1 के स्थान पर रविंद्र जड़ेजा है जो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
लगा कि इस दुनिया में मेरा समय खत्म हो गया है.. कार दुर्घटना पर ऋषभ पंत ने बयां किया अपना दर्द