• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root loses top test rank to compatriot Harry Brook
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (16:02 IST)

शतक भी नहीं बचा पाया नंबर 1 टेस्ट रैंक, जो रूट अपने ही जूनियर से हारे

गेंदबाजों में बुमराह नंबर एक पर कायम

शतक भी नहीं बचा पाया नंबर 1 टेस्ट रैंक, जो रूट अपने ही जूनियर से हारे - Joe Root loses top test rank to compatriot Harry Brook
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक अपने सीनियर साथी जो रूट की बादशाहत खत्म करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए जबकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडरों की सूची में नंबर एक पर बने हुए हैं।

पिछले सप्ताह वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आठवां शतक बनाने वाले 25 साल के ब्रूक हालांकि अपने सीनियर साथी से केवल एक अंक आगे हैं।
ब्रूक के कुल 898 रेटिंग अंक हैं और वह टेस्ट बल्लेबाजों में सर्वकालिक 34वीं उच्चतम रेटिंग के साथ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर पहुंच गए हैं।रूट इस साल जुलाई से शीर्ष स्थान पर बने हुए थे। उन्होंने तब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को नंबर एक स्थान से हटाया था।

बुमराह ने 890 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा है। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (856) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (851) का नंबर आता है।जडेजा ने भी 415 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज 285 अंकों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जानिए क्यूरेटर ने कैेसी बनाई है तीसरे टेस्ट में गाबा की पिच (Video)