मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jayadev Unadkat scripts history after bagging a hattrick in very first over in Ranji Trophy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (19:57 IST)

जयदेव उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा

Jaydev Unadkat
राजकोट: बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में दूसरे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए मंगलवार को यहां ग्रुप बी में दिल्ली के खिलाफ पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा।
 
दिल्ली ने उनादकट की तूफानी गेंदबाजी से सिर्फ 10 रन पर ही सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन रितिक शौकीन (68) की पारी से दिल्ली की टीम 133 रन तक पहुंचने में सफल रही।
 
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड ‘द बी’ टीम के नाम है जो इंग्लैंड के खिलाफ 1810 में आधिकारिक मैच में छह रन पर आउट हो गई थी।
 
सौराष्ट्र ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई (नाबाद 104) के शतक और चिराग जानी (नाबाद 44) के साथ उनकी 120 रन की साझेदारी से एक विकेट पर 184 रन बनाकर दिल्ली पर 51 रन की बढ़त के साथ अपना पलड़ा भारी रखा।
 
देसाई ने जय गोहिल (34) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़कर सौराष्ट्र को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अब तक 124 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके जड़े हैं।
 
इससे पहले उनादकट अपनी तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमश: ध्रुव शोरे (00), वैभव रावल (00) और कप्तान यश धुल (00) को आउट करके रणजी ट्रॉफी के 88 साल के इतिहास में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
 
इससे पहले रणजी में सबसे तेज हैट्रिक कर्नाटक के आर विनय कुमार ने पहले और तीसरे ओवर में मिलाकर ली थी।

 
दिल्ली टीम प्रबंधन के करीबी सूत्रों के अनुसार आयुष बडोनी को पदार्पण मुकाबले में ही नमी वाली पिच पर पारी का आगाज करने भेजने का फैसला हैरानी भरा था।
 
नमी वाली पिच पर दिल्ली के बल्लेबाजों के पास उनादकट की स्विंग होती गेंदों का कोई जवाब नहीं थी और इस तेज गेंदबाज ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर तक जोंटी सिद्धू (04) और ललित यादव (00) को भी पवेलियन भेजकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 21वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट का कारनामा किया।
 
उनादकट ने अंतत: करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में 39 रन देकर आठ विकेट चटकाए।
 
दिल्ली ने 10 रन तक ही सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन रितिक ने प्रांशु विजयरन (15) के साथ आठ विकेट के लिए 43 और फिर शिवांक वशिष्ठ (38) के साथ नौवें विकेट के लिए 80 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
 
उनादकट ने 35वें ओवर में शिवांक और कुलदीप यादव (00) को लगातार गेंद पर आउट करके दिल्ली की पारी समाप्त की।
 
विजयनगर में रवि तेजा (34 रन पर पांच विकेट) और कार्तिकेय काक (31 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आंध्र की टीम अभिषेक रेड्डी की 81 रन की पारी के बावजूद हैदराबाद के खिलाफ 135 रन पर सिमट गई।
 
हैदराबाद ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 79 रन बना लिए हैं।अंबी में असम ने स्वरूपम पुरकायस्थ (65) और आकाश सेनगुप्ता (नाबाद 63) के अर्धशतक से महाराष्ट्र के खिलाफ नौ विकेट पर 272 रन बनाए।
Sarfaraz Khan
मुंबई में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में तुषार देशपांडे (37 रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से मुंबई ने तमिलनाडु को 144 रन पर समेट दिया। तमिलनाडु की ओर से प्रदोष रंजन पॉल ने 55 रन की पारी खेली।
 
मुंबई के बल्लेबाज भी टिककर नहीं खेल पाए और दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 183 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे। सरफराज खान 46 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पृथ्वी साव 35 और अजिंक्य रहाणे 42 रन बनाकर आउट हुए।अश्विन क्राइस्ट ने 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए।(भाषा)
 
ये भी पढ़ें
कराची टेस्ट में बाबर आजम को रनआउट करवाने वाले इमाम उल हक हुए ट्रोल (Video))