गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah shines with bat in practice match vs aussies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (16:13 IST)

ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी से गुमराह, पर बल्लेबाजी में 50 जड़ गए बुमराह

भारत ए
सिडनी:वनडे सीरीज में गेंदबाजी में फीके नजर आए जसप्रीत बुमराह को टी-20 में आराम दिया गया था, क्योंकि वह 3 मैचों में कुल 4 विकेट ही ले पाए थे। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि वह टेस्ट से पहले तो गेंद से अपने रंग में आ जाए। हालांकि गेंद से पहले बुमराह बल्ले से रंग में नजर आने लगे हैं। 

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच गुलाबी गेंद से सिडनी में जारी दूसरे अभ्यास मैच के पहले ही दिन शुक्रवार को भारतीय पारी मात्र 194 के स्कोर पर ढेर हो गई जिसमें 55 रन का योगदान अकेले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिया जबकि शुभमन गिल ने 43 और पृथ्वी शॉ ने 40 रन बनाये। 
       
जसप्रीत ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाये जिसमे उन्होंने दो छक्के और छह चौके लगाए। जसप्रीत और मोहम्मद सिराज के बीच आखिरी विकेट के लिए कमाल की 71 रन की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी। 
       
बुमराह ने किसी भी अभ्यास मैच में पहली बार अर्धशतक लगाया है और यह उनका सर्वाधिक स्कोर भी बन गया है। सिराज ने भी बुमराह का साथ देते हुए 34 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। 
       
भारत ए के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जो हालांकि कारगार साबित नहीं हुआ और टीम ने मयंक अग्रवाल के रूप में केवल नौ रन के स्कोर पर पहले विकेट खो दिया।
ये भी पढ़ें
पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की कड़वी यादों का हिसाब चुकता करना चाहेंगे कोच लैंगर