सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jaskaran Malhotra hits 6 sixes vs papua new guinew
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (21:34 IST)

वनडे में फिर लगे एक ओवर में 6 छक्के, भारतीय मूल के अमेरिकी बल्लेबाज ने किया कारनामा

अमेरिकी क्रिकेटर
एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनाम करना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम ही बल्लेबाज कर पाते हैं। हालांकि आज भारतीय मूल के अमेरिकी बल्लेबाज ने यह कारनाम करके दिखाया है। अमेरिकी क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा ने एक ओवर में 6छक्के जड़े और रिकॉर्ड बनाया।

पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए इस मैच में  जसकरण मल्होत्रा ने गौड़ी टोक के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया। जसकरण ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 124 गेंद पर 173 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 16 छक्के औऱ 4 चौके जमाए।
साल 2007 में आईसीसी वनडे विश्वकप में दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज हर्शेल गिब्स ने स्पिनर नीदरलैंड के स्पिनर वैन बैन बंगे के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।

वनडे विश्वकप के बाद युवराज सिंह ने आईसीसी टी-20 विश्वकप 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था।

इस ही साल वेस्टइंडीज ऑलराउंडर कीरन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए  टी-20 मैच में 6 छक्के लगाए। उनका यह कारनाम ज्यादा बड़ा माना जा सकता है क्योंकि इस ओवर से पहले स्पिनर अकिला धन्नजया हैट्रिक ले चुके थे।
ये भी पढ़ें
तालिबान के कब्जे के बाद अब होगा क्रिकेट शुरु, सीनियर नहीं जूनियर अफगानिस्तान बांग्लादेश टीमें खेलेंगी वनडे सीरीज