रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. James Anderson, 500 Test wickets
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (00:31 IST)

एंडरसन बने 500 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज

James Anderson
लंदन। जेम्स एंडरसन आज टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए। इस तेज गेंदबाज ने यह उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ लाड्र्स में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लेकर हासिल की। 
 
पहली पारी में दो विकेट लेकर एंडरसन ने अपने विकेटों की संख्या 499 पर पहुंचायी थी और आज दूसरी पारी में उन्होंने शुरू में ही इनस्विंगर पर ब्रेथवेट को बोल्ड करके 500वें विकेट का इंतजार लंबा नहीं खिंचने दिया।
 
एंडरसन से पहले मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मैकग्रा (563) और कर्टनी वॉल्श (519) ने टेस्ट मैचों में 500 से अधिक विकेट लिए। मैकग्रा ने भी 2005 में लाड्र्स पर ही यह उपलब्धि हासिल की थी। वाल्श इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले गेंदबाज थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी टीम स्थानीय क्लब टीम से हारी