शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jagmohan Dalmiya, Kumar Sangakkara
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (22:53 IST)

डालमिया लेक्चर के लिए संगकारा आमंत्रित

डालमिया लेक्चर के लिए संगकारा आमंत्रित - Jagmohan Dalmiya, Kumar Sangakkara
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नवंबर में भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले जगमोहन डालमिया स्मृति व्याख्यान में भाग लेने के लिए श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को आमंत्रित किया है। 
               
गांगुली ने कहा, 'व्याख्यान के लिए मैंने उनसे (संगकारा) बात की है और हम जल्द ही तारीख की घोषणा करेंगे।' भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अपना एमएके पटौदी मेमोरियल लेक्चर आयोजित होता है और डालमिया लंबे समय तक कैब अध्यक्ष रहे थे जिससे राज्य संघ को लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के महान प्रशासक के लिए श्रद्धांजलि देने का सही तरीका होगा। 
 
डालमिया का 20 सितंबर 2015 को निधन हो गया था। पिछले वर्ष भी सितंबर-अक्टूबर में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट से पहले कैब ने एक लेक्चर की योजना बनाई थी, लेकिन उसका आयोजन नहीं हो पाया था क्योंकि यह बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के साथ पड़ रहा था।
               
कैब ने इस साल जनवरी में भी भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे से पहले योजना बनायी थी। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने तब के बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को बर्खास्त कर दिया, जिससे इसे अंतिम समय में रद्द करना पड़ा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विश्व एकादश ने शुरु की 'इंडिपेंडेंस कप' की तैयारी