मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ishant Sharma, Ranji Trophy semi-final
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (23:18 IST)

ईशांत शर्मा टखने में चोट के कारण रणजी सेमीफाइनल से बाहर

ईशांत शर्मा टखने में चोट के कारण रणजी सेमीफाइनल से बाहर - Ishant Sharma, Ranji Trophy semi-final
नई दिल्ली। दिल्ली के कप्तान ईशांत शर्मा टखने की चोट के कारण 17 दिसंबर से पुणे में बंगाल के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगे। ईशांत की गैर मौजूदगी में ॠषभ पंत दिल्ली टीम की अगुवाई करेंगे।
 
ईशांत को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट के दौरान टखने में चोट लगी थी। नियमित टेस्ट खिलाड़ी मोहम्मद शमी और रिधिमान साहा बंगाल के लिए खेलेंगे।
 
दिल्ली टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा, ईशांत के टखने में चोट लगी है और वे नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले यह गंभीर हो जाएं। दिल्ली की टीम ईशांत के बिना पुणे पहुंच गई है। बीसीसीआई ने नियमित टेस्ट क्रिकेटरों को अपने अपने राज्य के लिए रणजी मैच खेलने की अनुमति दे दी है। ईशांत की गैर मौजूदगी में ॠषभ पंत दिल्ली टीम की अगुवाई करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधू जीतीं, श्रीकांत दुबई सुपर सीरीज से बाहर