नीलामी में छा गए राहुल, मनीष और केदार, मिली बंपर कीमत
बेंगलुरु। भारतीय ओपनर लोकेश राहुल, मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे और ऑलराउंडर केदार जाधव को आईपीएल के लिए शनिवार को नीलामी प्रक्रिया में बंपर कीमत मिली।
राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया, जो भारतीय खिलाड़ियों में नीलामी के पहले चरण की सबसे ऊंची कीमत भी थी। हैदराबाद और पंजाब उन पर बोली प्रक्रिया में उलझे जबकि बेंगलुरु ने राहुल को रिटेन करने के लिए आरटीएम कार्ड इस्तेमाल नहीं किया।
इसके अलावा चेन्नई ने ऑलराउंडर केदार पर 7.8 करोड़ रुपए की ऊंची कीमत खर्च की जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था, वहीं मनीष पर सनराइजर्स हैदराबाद ने ऊंची बोली लगाकर 11 करोड़ रुपए खर्च किए। हैदराबाद में रिटेन किए गए विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (12.5 करोड़) के बाद मनीष सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जबकि काफी चर्चा के बाद उनकी पुरानी टीम केकेआर ने मनीष के लिए आरटीएम कार्ड का उपयोग नहीं किया।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में चेन्नई के पूर्व अनुभवी स्टार ऑलराउंडर अश्विन (बेस प्राइस 2 करोड़) को टीम ने इस बार रिटेन नहीं किया लेकिन पंजाब ने उन्हें 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा। बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को राजस्थान ने 4 करोड़ रुपए में तथा ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को 5.2 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा।
विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (बेस प्राइस 1 करोड़) को हैदराबाद ने 5 करोड़ रुपए और दिनेश कार्तिक को केकेआर ने 7.4 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत दी, वहीं करुण नायर को पंजाब ने 5.6 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस मात्र 50 लाख रुपए थी।
नए खिलाड़ियों को जहां बंपर कीमत मिली है, वहीं कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस या मामूली वृद्धि के साथ फ्रेंचाइजियों ने खरीदा। इसमें युवराज सिंह अपने बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए पर ही पंजाब में, ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी बेस प्राइस 50 लाख रुपए में राजस्थान तथा अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए पर ही चेन्नई का हिस्सा बने।
2 बार कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान गौतम गंभीर को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ से मामूली वृद्धि पर 2.8 करोड़ रुपए में दिल्ली ने, यूसुफ पठान (75 लाख) को हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा। (भाषा)