• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-9, final
Written By
Last Updated :बेंगलुरु , शनिवार, 28 मई 2016 (16:08 IST)

कोहली बनाम वार्नर होगा बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच आईपीएल फाइनल

कोहली बनाम वार्नर होगा बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच आईपीएल फाइनल - IPL-9, final
बेंगलुरु। प्रेरणादायी कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रविवार को यहां कप्तान डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में आईपीएल में तीसरी बार मिले इस मौके से चूकना नहीं चाहेगी, वहीं दोनों टीमों की निगाहें अपने पहले टी-20 खिताब लगी होंगी।

 
हालांकि बेंगलुरु का सनराइजर्स पर पलड़ा थोड़ा भारी है, क्योंकि उनके पास 2 बार आईपीएल फाइनल (2009 और 2011) में खेलने का अनुभव है, लेकिन दोनों ही मौकों पर टीम उपविजेता रही थी। सनराइजर्स हैदराबाद का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्लेऑफ स्थान रहा, जो उसने 2013 में अपने पदार्पण सत्र में हासिल किया था।
 
बेंगलुरु का अभियान शुरुआत में थोड़ा उतार-चढ़ावभरा रहा जिससे उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अंतिम 4 मैच जीतने की दरकार थी और उन्होंने सिर्फ इतना ही हासिल नहीं किया बल्कि क्वालीफायर में अपनी जीत से तीसरी बार सीधे फाइनल में जगह सुनिश्चित की।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब जिस लय में है, उससे वह इस मौके का फायदा उठाकर इस प्रतिष्ठित टी-20 टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रतिबद्ध होगी, क्योंकि 2 बार वह इस मौके से चूक चुकी है।
 
बेंगलुरु ने फॉर्म बिलकुल सही समय पर हासिल की और 5 शानदार प्रदर्शन कर गुजरात लॉयंस (को 144 रन), कोलकाता नाइटराइडर्स (को 9 विकेट), किंग्स इलेवन पंजाब (को डकवर्थ लुईस पद्धति से 82 रन से), दिल्ली डेयरडेविल्स (को 6 विकेट) और फिर पहले क्वालीफायर में गुजरात (को 4 विकेट) से शिकस्त देकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
 
सभी की निगाहें बेंगलुरु के कोहली और एबी डिविलियर्स पर लगी होंगी जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को आकर्षित किया है। कोहली कप्तानी में भी प्रभावशाली रहे हैं। निराशाजनक शुरुआत के बाद उन्होंने अपनी टीम में आत्मविश्वास भर दिया। जब टीम के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल दिख रहा था, कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता से इसे संभव कर दिखाया।
 
इसमें कोई शक नहीं कि कोहली अभी तक अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 15 मैचों में 919 रन जोड़े हैं जिसमें 6 अर्द्धशतक और 4 शतक शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रन का रहा।
 
वहीं डिविलियर्स लीग में 682 रन बनाकर तीसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं, इसमें उन्होंने 1 सैकड़ा और 6 अर्द्धशतक बनाए हैं, बल्कि यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले क्वालीफायर में जीत के लिए 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम एक समय 5 विकेट पर 29 रन बनाकर जूझ रही थी लेकिन डिविलियर्स ने नाबाद 79 रन की बेहतरीन पारी खेली और 7वें विकेट के लिए इकबाल अब्दुल्ला (33) के साथ मैच विजयी 91 रन की साझेदारी कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
 
कोहली और डिविलियर्स के अलावा बिग हिटर क्रिस गेल भी रविवार को बड़ी पारी खेलने पर निगाह लगाए होंगे, उन्होंने पिछले कुछ मैचों में फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं।
 
बेंगलुरु की वापसी का श्रेय टीम के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण को भी दिया जाना चाहिए जिसने अंत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टूर्नामेंट के शुरू में इसकी काफी आलोचना की जा रही थी। जारी
 
गेंदबाजी में वापसी लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल की बदौलत ही संभव हो सकी, जो 12 मैचों में 20 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने में दूसरे नंबर पर हैं। क्रिस जोर्डन ने जबसे टीम में प्रवेश किया तब से बेंगलुरु को अंतिम ओवर में अपने प्रतिद्वंद्वियों को रोकने में मदद मिली, वहीं ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉटसन ने भी गेंद से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने भी इस सत्र में अभी तक 15 मैचों में 20 विकेट हासिल कर लिए हैं।
 
रविवार का मैच बेंगलुरु के लिए सनराइजर्स से पिछली भिड़ंत में मिली 15 रन की हार का बदला चुकता करने का मौका भी होगा।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अपने कप्तान वार्नर पर निर्भर होगी जिन्होंने शानदार अगुवाई करते हुए टीम को पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया। सनराइजर्स की टीम 2 बड़ी जीत के बाद फाइनल में पहुंची हैं। उसने पहले 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को एलिमिनेटर में 22 रन से पराजित किया और फिर दूसरे क्वालीफायर में गुजरात लॉयंस को 4 विकेट से शिकस्त दी।
 
वार्नर ने अभी तक 16 मैचों में 8 अर्द्धशतकों की मदद से 779 रन जुटाए हैं। वे आईपीएल-9 में सर्वाधिक रन जुटाने वाले बल्लेबाजों में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। दूसरे क्वालीफायर में लॉयंस के खिलाफ नाबाद 93 रन की मैच विजेता पारी वार्नर का सर्वोच्च स्कोर है।
 
वार्नर के अलावा सनराइजर्स में शिखर धवन (473 रन), अनुभवी युवराज सिंह, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, नमन ओझा और बिग हिटर ऑलराउंडर बेन कटिंग बल्लेबाजी विभाग में मौजूद हैं।
 
 
लेकिन सनराइजर्स के लिए उनकी गेंदबाजी इस सत्र में अभूतपूर्व रही है बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि रविवार का मैच बेंगलुरु की बल्लेबाजी और सनराइजर्स की गेंदबाजी इकाई के बीच होगा।
 
टीमें इस प्रकार हैं- 
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वॉटसन, केएल राहुल, सचिन बेबी, वरुण आरोन, अबु नेचिम, श्रीनाथ अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, क्रिस जोर्डन, डेविड विसे, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मंदीप सिंह, परवेज रसूल, हर्षल पटेल, केन रिचर्ड्सन, तबरेज शम्सी, विकास टोकस, प्रवीण दुबे।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, युवराज सिंह, मोइजेस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन, दीपक हुड्डा, नमन ओझा, कर्ण शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, भुवनेश्वर कुमार, बरिंदर सरन, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, केन विलियम्सन, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, विजय शंकर, टी. सुमन, आदित्य तारे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑरेंज कैप नहीं, कोहली की नजरें होंगी हजार के रिकॉर्ड पर