मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. International cricket experience is not necessary to become a successful T20 batting coach: Gambhir
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2020 (13:07 IST)

सफल टी20 बल्लेबाजी कोच बनने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव जरूरी नहीं : गंभीर

सफल टी20 बल्लेबाजी कोच बनने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव जरूरी नहीं : गंभीर - International cricket experience is not necessary to become a successful T20 batting coach: Gambhir
नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि सफल टी20 बल्लेबाजी कोच बनने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव जरूरी नहीं है क्योंकि ऐसे कोच का काम खिलाड़ियों को सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलने में मदद करना है। क्रिकेट से राजनीति में आये गंभीर ने कहा कि टी20 क्रिकेट के लिए अलग से बल्लेबाजी कोच कजरूरत नहीं है। 
 
उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘एक विशेष प्रारूप के लिए अलग से टी20 बल्लेबाजी कोच रख सकते हैं। यह सही नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले या पर्याप्त क्रिकेट नहीं खेले व्यक्ति सफल टी20 बल्लेबाजी कोच नहीं बन सकते।’ उन्होंने कहा, ‘टी20 प्रारूप में एक कोच का काम आपको सकारात्मक मानसिकता देना है ताकि आप स्वाभाविक खेल दिखा सको।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘वह आपको यह नहीं सिखाएगा कि लैप शॉट कैसे खेलना है या रिवर्स लैप कैसे लगाना है। दुनिया का कोई कोच यह नहीं कर सकता।’ गंभीर ने हालांकि यह कहा कि सफल खिलाड़ी होने से बेहतर चयनकर्ता बनने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, ‘सफल कोच बनने के लिए बहुत क्रिकेट खेला होना जरूरी नहीं है लेकिन चयनकर्ता बनने के लिए यह जरूरी है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुरक्षा नियमों को लेकर जटिलताओं के कारण इंग्लैंड के गेंदबाजों की ट्रेनिंग पर वापसी टली