शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia Test Match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (10:46 IST)

पर्थ टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराया

पर्थ टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराया - India-Australia Test Match
पर्थ। भारतीय टीम दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां दूसरी पारी में 140 रन पर ढेर हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन की जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। भारतीय टीम 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 56 ओवर ही टिक सकी।


भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट 31 रन से जीतकर बढ़त बनाई थी। भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 112 रन से की। टीम इंडिया ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवाए। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन 65 मिनट में ही भारत के बचे हुए पांच विकेट हासिल कर लिए। दक्षिण अफ्रीका में मार्च में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह पहली टेस्ट जीत है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन (39 रन पर तीन विकेट) और मिशेल स्टार्क (46 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि जोश हेजलवुड (24 रन पर दो विकेट) और पैट कमिंस (25 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए। हनुमा विहारी (28) और ऋषभ पंत (30) ने आज भारत की पारी को आगे बढ़ाया। ये दोनों छह ओवर तक ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सफलता से महरुम रख पाए।

दोनों ने छठे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। विहारी आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने स्टार्क की गेंद पर प्वाइंट पर कैच थमाया। पंत भी इसके बाद लियोन की गेंद पर मिड ऑन पर कैच दे बैठे। पीटर हैंड्सकोंब ने उनका नीचा कैच लपका। उमेश यादव (2) ने स्टार्क को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया। ईशांत शर्मा (शून्‍य) कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।

जसप्रीत बुमराह (शून्‍य) इसके बाद कमिंस की गेंद को हवा में लहरा गए और इस तेज गेंदबाज ने कैच लपककर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली के 25वें शतक की बदौलत 283 रन बनाए। पहली पारी में 43 रन की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 रन बनाकर भारत को 287 रन का लक्ष्य दिया। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को इस दिग्गज एक्टर ने कहा दुनिया का सबसे घमंडी और बदतमीज क्रिकेटर