भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीद बरकरार
कुआलालंपुर। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त के बाद वापसी करते हुए भारत ने गुरुवार को यहां महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में श्रीलंका में 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जीवंत रखी हैं।
थाईलैंड और मलेशिया के खिलाफ आसान जीत के बाद भारत को पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जो अपने इस पड़ोसी देश के खिलाफ किसी भी प्रारूप में उसकी पहली हार है। भारत ने हालांकि गुरुवार को बेहतर प्रदर्शन किया।
बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट (20 रन पर 2 विकेट) ने 2 विकेट चटकाने के अलावा 2 बल्लेबाजों को रनआउट भी किया। झूलन गोस्वामी (20 रन पर 1 विकेट), अनुजा पाटिल (19 रन पर 1 विकेट) और पूनम यादव (23 रन पर 1 विकेट) ने भी 1-1 विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 7 विकेट पर 107 रन ही बना सकी।
भारत ने इसके जवाब में शीर्ष और मध्यक्रम की बल्लेबाजों की उम्दा पारियों की मदद से 7 गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 110 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाजों मिताली राज (23) और स्मृति मंधाना (12) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ये दोनों हालांकि जब पैवेलियन लौटीं तो 11.2 ओवरों में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 55 रन था।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसके बाद 25 गेंद में 2 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। हरमनप्रीत जब पैवेलियन लौटीं तो भारत का स्कोर 3 विकेट पर 70 रन था। वेदा कृष्णमूर्ति (29) और अनुजा पाटिल (19) ने इसके बाद 32 गेंदों में 40 रनों की अटूट साझेदारी करके भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों के फिलहाल 4-4 मैचों में 6-6 अंक हैं, लेकिन भारत प्लस 2.709 की रनरेट के साथ शीर्ष पर चल रहा है।
फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को शनिवार को अपने अंतिम मैच में हर हाल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराना होगा। इससे पहले श्रीलंका की कप्तान शशिकला सिरिवर्धने का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ।
टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 7 विकेट पर 107 रन ही बना सकी। हसिनी परेरा ने 43 गेंदों में सर्वाधिक 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके मारे। सलामी बल्लेबाज यशोदा मेंडिस ने भी 39 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सकीं। (भाषा)