शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Women's Cricket Team
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 जून 2018 (19:59 IST)

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लगातार दूसरी जीत

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की लगातार दूसरी जीत - Indian Women's Cricket Team
कुआलालंपुर। कप्तान हरमनप्रीत कौर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के दूसरे मैच में थाईलैंड को 66 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में थाईलैंड की टीम 8 विकेट पर 66 रन ही बना सकी।
 
 
भारत 6 देशों के टूर्नामेंट में लगातार 2 जीत के बाद शीर्ष पर है। भारत ने पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 142 रनों से हराया था। भारत के लिए मोना मेशराम ने 45 गेंदों में 32 रन बनाए थे। हरमनप्रीत ने 17 गेंदों में नाबाद 27 रन जोड़े जिसमें 3 चौके शामिल थे। स्मृति मंधाना ने 22 गेंदों में 29 रन बनाए।
 
हरमनप्रीत ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 3 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। दीप्ति शर्मा ने भी 2 विकेट चटकाए। थाईलैंड के लिए नटाया बूचाथम ने 40 गेंदों में 21 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों के सामने थाई बल्लेबाज टिक ही नहीं सके। भारत को मंगलवार को विश्राम के बाद अगले मैच में बांग्लादेश से खेलना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : विश्व कप से पहले नेमार की वापसी से खुश ब्राजीली फुटबॉलप्रेमी