• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian team wears black armbands in memory of former captain Dattajirao Gaekwad
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (13:51 IST)

IND vs ENG 3rd Test : इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने बांधी काली पट्टी

भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में बांह में काली पट्टी बांधी

IND vs ENG Test Match
Indian team wears black armbands in memory of former captain Dattajirao Gaekwad IND vs ENG : भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में बांह में काली पट्टी बांधी।
 
भारत के लिए 1951 से 1962 के बीच 11 टेस्ट खेलने वाले दत्ताजीराव का 13 फरवरी को निधन हो गया था। वह भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर थे।
 
दत्ताजीराव पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमन गायकवाड़ के पिता थे।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक बयान में कहा, ‘‘टीम इंडिया भारत के पूर्व कप्तान और देश के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर की याद में बांह पर काली पट्टी पहनेगी जिनका हाल में निधन हो गया था।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
FIH Pro League 2023-24 : भारत ने अंतिम मिनट में गोल कर आयरलैंड को 1-0 से हराया