• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian team bundled out for one hundred seventeen runs before Aussies
Written By
Last Updated : रविवार, 19 मार्च 2023 (16:06 IST)

117 रनों पर 26 ओवरों में सिमटी भारतीय पारी, बल्लेबाज लगा पाए सिर्फ 9 चौके और 2 छक्के

117 रनों पर 26 ओवरों में सिमटी भारतीय पारी, बल्लेबाज लगा पाए सिर्फ 9 चौके और 2 छक्के - Indian team bundled out for one hundred seventeen runs before Aussies
विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे वनड मैच में भारतीय बल्लेबाजी की स्विंग लेती स्थितियों में कलई खुल गई और पूरी टीम महज 26 ओवरों में 117 रनों पर समिट गई। भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने (31 रन) ने बनाए। मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। पूरी पारी के दौरान टीम इंडिया सिर्फ 9 चौके और 2 छक्के लगा पाई। 2 बार अक्षर पटेल ने गेंद को स्टार्क की गेंदो पर बाहर भेजा। 

ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क (53/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत को दूसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को 117 रन पर ऑलआउट कर दिया।भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर चार चौकों की सहायता से सर्वाधिक 31 रन बनाये, जबकि अक्षर पटेल 29 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। मेज़बान टीम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
स्टार्क ने पिच पर मिलने वाली स्विंग को अच्छी तरह भुनाते हुए आठ ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में नौंवी बार पांच विकेट चटकाये हैं। शॉन एबॉट ने छह ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि नेथन एलिस ने पांच ओवर में 13 रन देकर दो सफलताएं हासिल कीं।
 
ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन तक बारिश में भीगी विशाखापटनम की पिच को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टार्क ने कप्तान स्टीव स्मिथ के फैसले को सही ठहराते हुए पहले ही ओवर में शुभमन गिल को शून्य रन के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया।
 
ये भी पढ़ें
मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदो ने झटके 5 विकेट, एबॉट और एलिस ने भी ढाया कहर