शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian player, announced, retirement
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (16:35 IST)

इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास

इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास - Indian player, announced, retirement
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय खिलाड़ी रिषीकेश कानितकर ने निकट भविष्य में अपने कोचिंग कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए क्रिकेट करियर से संन्यास ले लिया। इस 40 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज और कामचलाऊ ऑफ स्पिनर कानितकर ने बुधवार को बीसीसीआई को अपने इस फैसले की जानकारी दी।

अपने तीन साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कानितकर ने दो टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। कानितकर को ढाका में 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ सकलैन मुश्ताक की गेंद पर चौका मार कर भारत को जीत दिलाने के लिए याद रखा जाएगा।

पुणे में जन्में कानितकर ने अंतिम बार दिसंबर 2013 में राजस्थान के तरफ से खेला था। क्षेत्ररक्षण में आ रही समस्या को उन्होंने इस निर्णय का प्रमुख कारण बताया।

कानितकर ने कहा है, 'बल्लेबाजी के लिए आज भी वही जुनून है लेकिन लंबे समय तक यहां तक की एक मैच में भी मैदान में क्षेत्ररक्षण करने में समस्या आ रही थी।'

भारतीय टीम में वर्ष 2000 में अपना स्थान गंवाने के बाद कानितकर घरेलू क्रिकेट में एक शीर्ष खिलाड़ी के रूप में उभरे और रणजी ट्राफी में 8000 से अधिक रन बनाने वाले मात्र तीन खिलाड़ियों में वह शामिल हैं।

रणजी में कानितकर के नाम पर 28 शतक हैं। कानितकर का ध्यान अब कोचिंग पर है और यही कारण है कि उन्होंने अंडर 19 खिलाड़ियों के लिए हाल में बीसीसीआई के पूर्वी क्षेत्र स्थानीय शिविर का संचालन किया था।(भाषा)