WI के खिलाफ ढेर होकर रह गई नई भारतीय टीम, fans को याद आए Rohit-Virat
IND vs WI 2nd T20 : West Indies के खिलाफ Team India, 5 मैचों की T-20 सीरीज में अपना दूसरा मैच भी हार चुकी है और इस हार के बाद टीम इंडिया के फेन्स (Indian Fans) को Virat Kohli और Rohit Sharma की याद आई। टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टी-20 प्रारूप खेल रही है।
उन्होंने 2022 विश्व कप के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। Hardik Pandya पिछले एक साल से भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन हालही में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वे लगातार दो टी20 मैच बुरी तरह से हार चुके हैं ,वह भी वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ। मैच हारता देख भारतीय प्रशंसक उन नए खिलाड़ियों से नाराज हैं जिन्होंने इन दोनों मैचों में कोई Strong Intent नहीं दिखाया है और साथ ही Indian Fans नाराज़ हैं हार्दिक पंड्या की कप्तानी (Hardik Pandya Captaincy) से जिनके फैसले और गेंदबाजी में बदलाव गलत साबित हुए।
ऐसे में फेन्स को विराट कोहली और रोहित शर्मा की याद आई जो T-20 प्रारूप में Team India को कई सालों से अच्छी तरह संभालते आएं हैं। यहाँ तक कि इंडिया के लिए T-20 फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन (4008) भी विराट कोहली ने बनाए हैं और T-20 फॉर्मेट में इंडिया के लिए सबसे ज़्यादा शतक रोहित शर्मा (4) ने जड़े हैं।
पहला T-20
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त को खेले गए पहले टी20 में टीम इंडिया को 150 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह इसे 20 ओवर में भी हासिल नहीं कर सकी। भारत के लिए उच्चतम स्कोर 22 गेंदों में 39 रन था जो Debutant Tilak Varma ने बनाया और उसके बाद Suryakumar Yadav थे जिन्होंने 21 गेंदों में 21 रन बनाए। बाकी सभी खिलाडी '20' का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके और परिणाम के अनुसार वेस्टइंडीज 4 रन से जीत गया।
दूसरा T-20
6 अगस्त को खेले गए दूसरे टी20 मैच में, भारत 153 रनों का बचाव कर रहा था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और दो विकटों से हार गए। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि हार का कारण यह था कि वे बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर सेट कर पाने में नाकामयाब रहे। ऐसे में सबसे ज़्यादा आलोचना की गई नए प्लेयर्स की जो दोनों पारियों में ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गए और अच्छे रन स्कोर करने में विफल रहे और फिर याद आई लोगों को विराट और रोहित शर्मा की।