बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian eves takes on Proteas counterpart in Triseries to hone skills
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (16:30 IST)

वनडे विश्वकप की तैयारी होगी त्रिकोणीय श्रृंखला, दक्षिण अफ्रीका से लोहा लेगी भारतीय नारी शक्ति

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की कोशिश लय बनाये रखने पर

India
INDvsSA श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत से अपने अभियान का आगाज करने वाली भारतीय महिला टीम मंगलवार को यहां अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की लय बनाये रखने की होगी।भारतीय टीम ने रविवार को मेजबान श्रीलंका पर नौ विकेट की बड़ी जीत के साथ एकदिवसीय मैचों में लगातार सातवीं सफलता हासिल की।

टीम ने इस मैच के दौरान तीनों विभागो में अपना दबदबा कायम किया।  स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी की अगुवाई में गेंदबाजों ने श्रीलंका को कम स्कोर पर रोक दिया, जबकि प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना और हरलीन देओल की तिकड़ी ने बल्ले से शानदार पारी खेली।

टीम के क्षेत्ररक्षकों ने भी इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी इस लय को जारी रखना चाहेगी। भारतीय महिला टीम इस प्रारूप में मार्च 2022 के बाद दक्षिण अफ्रीका से नहीं हारी है।भारत ने दोनों देशों की पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया था।

इस मैच में भी स्पिनरों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। भारतीय टीम हालांकि प्रमुख तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में अपने युवाओं के प्रदर्शन पर करीब से नजर रखना जारी रखेगी, क्योंकि टीम इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से पहले एक कोर ग्रुप की पहचान करना चाहती है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम नये कोच मंडल माशिम्बी की देखरेख में टूर्नामेंट में अपना आगाज यादगार तरीके से करना चाहेगी।  प्रथम श्रेणी के पूर्व खिलाड़ी 44 साल के माशिम्बी को पिछले साल टीम का कोच नियुक्त किया गया था। उन्हें हालांकि महिला टीम की कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम अनुभवी हरफनमौला मारिजाने कैप के बिना खेलेगी। उन्हें इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है। टीम को ऐसे में शानदार लय में चल रही सुने लुस, लॉरा वोलवार्ड्ट, नादिन डी क्लार्क और क्लो ट्रायोन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।मासाबाता क्लास, हरफनमौला एनेरी डर्कसेन और नादिन डी क्लार्क तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।(भाषा)

टीम:

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनिस, शुचि उपाध्याय।

दक्षिण अफ्रीका: लॉरा वोलवार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, लारा गुडॉल, नादिन डी क्लर्क, क्लो ट्रायोन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, काराबो मेसो, मियां स्मिट, नोंदुमिसो शांगासे, सेशनी नायडू

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी जिम्बाब्वे ने किया बांग्लादेश को घर पर शर्मसार