भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  केपटाउन। भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
				  																	
									  
	 
	भारत ने 4 बदलाव करते हुए रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश अय्यर, शारदुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर करते हुए सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीका ने एक बदलाव करते हुए तबरेज श्म्सी की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को मौका दिया है।
				  
	 
	उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका पहले ही 2 मैच जीतकर श्रृंखला में अपराजेय बढ़त ले चुका है।