शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, West Indies tour, India, Cricket News in Hindi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (16:24 IST)

जीत की लय कायम रखने के इरादे से उतरेगा भारत

जीत की लय कायम रखने के इरादे से उतरेगा भारत - India, West Indies tour, India, Cricket News in Hindi
किंगस्टन। पहले टेस्ट में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय टीम शनिवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अनुभवहीन वेस्टइंडीज टीम पर अपना दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
भारतीय टीम ने 2016-17 सत्र की उम्दा शुरुआत करते हुए उपमहाद्वीप के बाहर सबसे बड़ी जीत दर्ज की जब एंटीगा में वेस्टइंडीज को 1 पारी और 92 रन से हराया। टीम इंडिया इस लय को श्रृंखला में आगे भी कायम रखना चाहेगी, जो मुख्य कोच के तौर पर अनिल कुंबले की पहली श्रृंखला है।
 
इस बार हालांकि चुनौती आसान नहीं होगी, क्योंकि सबीना पार्क में हरी-भरी पिच भारत का इंतजार करेगी जबकि एंटीगा में धीमी पिच थी जिस पर मैच 4 दिन के भीतर खत्म हो गया था।
 
पिछले रिकॉर्ड को देखें तो 2008 के बाद यहां कोई भी टेस्ट 5 दिन तक नहीं चला है। उसके बाद से यहां हुए पांचों टेस्ट 4 दिन के भीतर खत्म हो गए जिनमें से एक 2011 में भारत ने 63 रन से जीता था। वेस्टइंडीज ने 2015 में यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और वह मैच चौथे दिन लंच तक ही चला था।
 
यह कहना मुश्किल है कि हरी-भरी पिच से किस टीम को अधिक खुशी होगी लेकिन मेजबान टीम को इससे मुकाबला संतुलित लगेगा। भारतीय टीम को भी आत्ममुग्धता से बचकर खेलना होगा, क्योंकि अभी श्रृंखला में 3 टेस्ट बाकी हैं।
 
भारत का बल्लेबाजी क्रम स्थिर लग रहा है लेकिन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की फिटनेस पर संशय है। अभी तक पता नहीं है कि वे दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं। 
 
हरी-भरी पिच पर भारत के तीनों तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, जो एंटीगा में दोनों पारियों में नाकाम रहे। दूसरी ओर यह पिच मेजबान टीम को रास आएगी और वे अपने गेंदबाजी आक्रमण में इजाफा करना चाहेंगे। युवा अल्जारी जोसेफ को टीम में शामिल किया गया है जबकि मिगुल कमिंस भी जगह पाने में कामयाब रहे हैं। जोसेफ ने बांग्लादेश में अंडर-19 विश्व कप में 13 विकेट लिए थे।
 
कैरेबियाई बल्लेबाजों में नजरें मर्लेन सैमुअल्स पर होंगी जिन्होंने एंटीगा में अर्द्धशतक बनाया था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह उनकी आखिरी टेस्ट श्रृंखला है। 
 
टीमें-
 
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, अमित मिश्रा, रवीन्द्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, शरदुल ठाकुर, उमेश यादव और ईशांत शर्मा।
 
वेस्टइंडीज : जासन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, डेरेन ब्रैवो, मर्लेन सैमुअल्स, जर्मेइन ब्लैकवुड, रोस्टन चेस, लियोन जॉनसन, शेन डारिच, देवेंद्र बिशू, कार्लेस ब्रेथवेट, शेनोन गैब्रियल, मिगुल कमिंस। 
 
मैच का समय : रात 8.30 बजे से। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अपने फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं : पुजारा