रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. मंधाना और रौद्रिगेज ने वेस्टइंडीज में भारत को वनडे श्रृंखला में दिलाई जीत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (12:37 IST)

मंधाना और रौद्रिगेज ने वेस्टइंडीज में भारत को वनडे श्रृंखला में दिलाई जीत

Smriti Mandhana
नॉर्थ साउंड। टीम में वापसी करने वाली स्मृति मंधाना और जेमिमा रौद्रिगेज के अर्द्धशतकों की मदद से भारतीय महिला टीम ने निर्णायक तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
 
चोट के कारण पहले 2 मैचों से बाहर रहीं मंधाना ने 63 गेंदों में 74 रन बनाए और रौद्रिगेज के साथ 141 रनों की साझेदारी की। रौद्रिगेज ने 92 गेंदों में 69 रन बनाए। भारत ने 195 रनों का लक्ष्य 42.1 ओवरों में हासिल कर लिया। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 50 ओवरों में 194 रनों पर आउट कर दिया।
तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर 2 और लेग स्पिनर पूनम यादव ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के लिए स्टेफनी टेलर ने 79 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। एटासी अन किंग ने 45 गेंदों में 38 रन बनाए।
 
मंधाना का फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद यह पहला वनडे है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 63 और 66 रन बनाए थे। दोनों टीमें अब 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेगी, जो रविवार को ग्रोस आईलेट में शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
नहीं देखा होगा ऐसा क्रिकेट फैन, शादी की रस्म छोड़ आधी रात को देखा क्रिकेट मैच