सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs West Indies T20 Series
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अगस्त 2019 (18:40 IST)

टीम इंडिया को टी20 सीरीज में बेदम कर देंगे कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण

T20 Series
फोर्ट लॉडरडेल। वेस्टइंडीज के कोच फ्लायड रीफर को यकीन है कि कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण की वापसी से वेस्टइंडीज की टीम मजबूत होगी और ये टीम इंडिया को बेदम कर देंगे। रीफर ने यह भी उम्मीद जताई कि पोलार्ड और नारायण टी20 सीरीज को बेहद रोमांचक बना देंगे।
 
वेस्टइंडीज की टी20 टीम हालात के अनुकूल ढलने के लिए फ्लोरिडा पहुंच गई है। रीफर ने इसे युवा और अनुभवी टीम का अच्छा मिश्रण बताया है। रीफर ने कहा, ‘यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। यह काफी रोमांचक सप्ताहांत होगा, जिसमें दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।’
 
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पोलार्ड और नारायण जैसे खिलाड़ी फिर टीम में है। उनके साथ कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट भी हैं, जिनके पास इस प्रारूप का काफी अनुभव है।’
 
रीफर के अनुसार हमारे पास खारी पियरे के रूप में युवा स्पिनर हैं, जो पिछले साल भारत में खेले थे। वह अच्छे फील्डर भी है। एंथोनी ब्रेंबल शानदार प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं और गयाना के लिए उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह अब इस स्तर पर अपने फन का लोहा मनवाने को बेताब हैं। 
ये भी पढ़ें
Home Loan लेकर बनाएं ड्रीम होम, होंगे बड़े फायदे, जानिए 10 खास बातें