मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs West Indies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अगस्त 2019 (00:39 IST)

हार के मामले में नंबर 1 टीम बनी वेस्टइंडीज, ट्वंटी-20 फॉर्मेट में 58वीं पराजय

India vs West Indies। हार के मामले में नंबर 1 टीम बनी वेस्टइंडीज, ट्वंटी-20 फॉर्मेट में 58वीं पराजय - India vs West Indies
नई दिल्ली। भारत से तीसरा और अंतिम ट्वंटी-20 मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है।
 
भारत ने वेस्टइंडीज को मंगलवार को गयाना में तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। वेस्ट इंडीज की ट्वंटी-20 फॉर्मेट में यह 58वीं हार थी और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गयी है। 
 
वेस्टइंडीज ने इस मामले में श्रीलंका और बांग्लादेश को पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका और बांग्लादेश के खाते में 57-57 हार हैं। यह भी दिलचस्प है कि वेस्टइंडीज की टीम दो बार आईसीसी वर्ल्ड टी-20 का खिताब अपने नाम कर चुकी है।
 
भारत ने अपने ट्वंटी-20 इतिहास में चौथी बार किसी सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत ने इससे पहले 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ, 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को  3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
 
भारत की ट्वंटी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार छठी जीत है और उसने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है, जिसने 2016 से 2017 के बीच वेस्टइंडीज को लगातार पांच बार हराया था।
ये भी पढ़ें
अब टीवी अम्पायर करेंगे फ्रंट फुट 'नो बॉल' का फैसला