शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs south africa jp duminy expects india to bounce back for odis
Written By
Last Updated :कोलकाता , शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (16:10 IST)

आसान नहीं होगी वनडे श्रृंखला : डुमिनी

आसान नहीं होगी वनडे श्रृंखला : डुमिनी - india vs south africa jp duminy expects india to bounce back for odis
कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका ने भले ही टी-20 श्रृंखला बड़े आराम से जीत ली हो, लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज जेपी डुमिनी का मानना है कि भारत आगामी वनडे श्रृंखला में मजबूती से वापसी करेगा और उनकी टीम इसे हलके में नहीं ले सकती।

 
दक्षिण अफ्रीका ने धर्मशाला और कटक टी-20 में भारत को हराकर श्रृंखला 2- 0 से जीती, जबकि तीसरा और आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
 
मैन आफ द सीरिज रहे डुमिनी ने कल कहा कि, ‘एक टीम के रूप में हम अपेक्षा करते हैं कि वह दोनों श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमें कोई भ्रम नहीं है कि वनडे श्रृंखला आसान होगी। हमें पता है कि कड़ी मेहनत करनी होगी और अच्छा खेलना होगा।’ वनडे श्रृंखला का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा और डुमिनी ने कहा कि उनकी टीम दमदार शुरूआत करने उतरेगी।
 
उन्होंने कहा कि, 'हमारा फोकस कानपुर पर है और उम्मीद है कि शुरूआत अच्छी होगी। इससे आत्मविश्वास बढेगा। हमें पता है कि भारतीय वनडे टीम बेहतरीन है, लिहाजा अच्छी शुरूआत बहुत जरूरी है।’
 
धर्मशाला में पहले टी-20 में नाबाद 68 रन बनाकर टीम को 200 रन के लक्ष्य तक ले जाने वाले डुमिनी ने कहा कि, ‘मैं उसे अपनी उम्दा पारियों में से एक कहूंगा। मेरा अभी भी मानना है कि मैं इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं, सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से भी। अच्छे प्रदर्शन की भूख को बरकरार रखना जरूरी है।’
 
डुमिनी ने कहा, ‘हमारे लिए वह बड़ी जीत थी, क्योंकि 200 रन के लक्ष्य को हासिल करके आत्मविश्वास बढ़ता है। इससे इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से पहले हमारा मनोबल बढेगा और विश्व कप भी कुछ महीने बाद ही है।’
 
एल्बी मोर्कल की फार्म में वापसी से दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी मजबूत हुई है। डुमिनी ने कहा, ‘दूसरे मैच में हमें पता था कि गेंदबाजी में सुधार करना होगा। एल्बी का प्रदर्शन हमारे लिए बहुत अच्छा रहा। गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया।’
 
यह पूछने पर कि दक्षिण अफ्रीका विदेश दौरों पर अच्छा प्रदर्शन कैसे करती है, उन्होंने कहा कि यह एक दूसरे की सफलता और सोहबत का मजा लेने की बात है। (भाषा)