शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India U-19 World Cup finals, Sri Lanka
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 फ़रवरी 2016 (17:10 IST)

भारत अंडर19 विश्व कप के फाइनल में

भारत अंडर19 विश्व कप के फाइनल में - India U-19 World Cup finals, Sri Lanka
मीरपुर। अनमोलप्रीत सिंह (72) और सरफराज खान (59) के अर्धशतकों तथा मयंक डागर (21 रन पर तीन विकेट) की धमाकेदार गेंदबाजी से भारत ने अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां श्रीलंका को 97 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

aavesh khan
श्रीलकाई टीम ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने स्कोर का बचाव करते हुए श्रीलंकाई पारी को 42.4  ओवरों में  170 रन पर समेट कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
             
भारतीय पारी में अनमोलप्रीत ने 92 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 72 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि सरफराज ने 71 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 59 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। वाशिंगटन सुंदर ने 45 गेंदों में 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए।
              
श्रीलंकाई पारी में कामिंडू मेंडिस ने सर्वाधिक 39 रन बनाए और शामू अशान ने 38 रन की पारियां खेली। भारत की ओर से अवेश खान ने नौ ओवर में 41 रन देकर दो विकेट और मयंक डागर ने 5.4 ओवर में 21 रन पर श्रीलंका के तीन विकेट लिए। 
 
इशान किशन की कप्तानी वाली भारतीय अंडर 19 टीम ने टूर्नामेंट में शुरुआत से कमाल का प्रदर्शन किया और अपने ग्रुप में सभी तीनों मैच जीते। भारत ने क्वार्टर फाइनल में नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था और अपने विजयी क्रम को बरकरार रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
          
यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत ने पूरे आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की। हालांकि उसने अपने शुरुआती दो अहम विकेट मात्र 27 रन पर गंवा दिए। ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत 14 रन और कप्तान किशन मात्र सात रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। लेकिन इसके बाद तीसरे नंबर के अनमोलप्रीत और चौथे नंबर पर सरफराज ने पारी को संभालते हुए अर्धशतक ठोक डाले। 
         
सरफराज ओर अनमोलप्रीत सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 21 ओवर में 96 रन और फिर अनमोलप्रीत ने वाशिंगटन सूंदर के साथ चौथे विकेट के लिए 11.5 ओवर में 70 रन ठोक डाले। इन दो बड़ी साझेदारियों ने भारत को मजबूत स्कोर का आधार दे दिया।
          
अरमान जाफर ने 16 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन, महिपाल रोमरोर ने आठ गेंदों में 11 रन और मयंक डागर ने 10 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 17 रन ठोंककर भारत को 267 रन तक पहुंचा दिया। श्रीलंका के असीता फर्नोंडो ने 43 रन पर चार विकेट, लाहिरू कुमारा ने 50 रन पर दो विकेट और तिलन निमेश ने 50 रन पर दो विकेट लिए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम पहले ओवर में विकेट गंवाने और अपने तीन विकेट 10वें ओवर तक खोने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। आवेश खान ने आविष्का फर्नांडो(चार) को पगबाधा किया जबकि कवीन बंडारा दो रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान चरित असालांका(छह) को राहुल बाथम ने पगबाधा कर दिया।
         
कामिंडू मेंडिस (39) और शामू अशान (38) ने चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। लेकिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज मयंक डागर ने मेंडिस को वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। अशान इसके कुछ देर बाद रन आउट हो गए।
         
श्रीलंका ने अपने पांच विकेट 28वें ओवर तक 108 रन तक गंवा दिए। विशाद रंदिका ने 28 और दमिता सिल्वा ने 24 रन बनाकर कुछ संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन लंकाई टीम 42.4 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गई। रंदिका को आवेश खान ने और सिल्वा को सुंदर ने आउट किया। डागर ने 43वें ओवर में तीन गेंदों के अंतराल में तिलन निमेश और असिता फर्नांडो के विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी समेट दी।
          
डागर ने 21 रन पर तीन विकेट, आवेश ने 41 रन पर दो विकेट, खलील अहमद ने 34 रन पर एक विकेट, बाथम ने 19 रन पर एक विकेट और सुंदर ने 27 रन पर एक विकेट लिया। भारत की पारी में सर्वाधिक 72 रन बनाने वाले अनमोलप्रीत को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
           
भारत का फाइनल में 11 फरवरी को होने वाले बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 14 फरवरी को मुकाबला होगा। (वार्ता)