शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Srilanka ODI
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (00:41 IST)

भुवनेश्वर और धोनी ने दिलाई भारत को संघर्षपूर्ण जीत

भुवनेश्वर और धोनी ने दिलाई भारत को संघर्षपूर्ण जीत - India Srilanka ODI
पल्लेकेल। भुवनेश्वर कुमार के करियर की सर्वोच्च पारी (नाबाद 53) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 45) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई रिकॉर्ड अविजित शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में गुरुवार को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
 
बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 47 कर दी गई और भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 47 ओवर में 231 रन का लक्ष्य दिया गया। 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित और शिखर के बीच पहले विकेट के लिए हुई 109 रन की शतकीय साझेदारी के बावजूद 131 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे।
 
लेकिन भुवनेश्वर और धोनी ने आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 100 रन की अविजित शतकीय साझेदारी कर डकवर्थ लुईस-नियम के तहत 44.2 ओवर में सात विकेट पर 231 रन बनाकर भारत को तीन विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।
 
भुवनेश्वर ने 80 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। भुवनेश्वर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में यह पहला अर्द्धशतक है। उन्होंने धोनी के साथ आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 100 रन की अविजित साझेदारी की जो भारत का श्रीलंका के खिलाफ आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। धोनी ने 68 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 45 रन का योगदान दिया। 
रोहित ने 45 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 तथा शिखर ने 50 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के के सहारे 49 रन बनाए।  
 
इससे पहले भारतीय यार्करमैन जसप्रीत बुमराह (43 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (43 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट पर 236 के स्कोर पर रोक दिया।
 
श्रीलंका की टीम शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद फिर उभर नहीं सकी और 50 ओवर में 236 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने के फैसले को सही साबित कर दिया।
 
श्रीलंका ने अपने पांच विकेट 29वें ओवर में 121 रन तक गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मिलिंडा श्रीवर्धने (58) और चामरा कापूगेदेरा (40) ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को कुछ हद तक उबार लिया, लेकिन बुमराह ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर श्रीलंका पर ब्रेक लगा दिया।
 
बुमराह ने 45वें ओवर में श्रीवर्धने को और 47वें ओवर में कापूगेदेरा को आउट किया। बुमराह ने 49वें ओवर में अकीला धनंजय को आउट कर अपने चार विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के ओपनर और फार्म में चल रहे बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला (31) को भी आउट किया था। बुमराह के लिए यह तीसरा मौका है जब उन्होंने एक वनडे में चार विकेट लिए हैं।
 
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दानुष्का गुणातिल्का (19) और कुशल मेंडिस (19) को आउट कर श्रीलंका के शीर्ष क्रम को झकझोरा था। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (20) और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कप्तान उपुल तरंगा (नौ) को आउट किया।
 
भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने गुणातिल्का को चहल की गेंद पर स्टम्प कर एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगकारा के 99 स्टम्पिंग करने के विश्व रिकार्ड की भी बराबरी कर ली।
 
भुवनेश्वर कुमार 10 ओवर में 53 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाये जबकि बुमराह ने 43 रन पर चार विकेट, चहल ने 43 रन पर दो विकेट, पांड्या ने 24 रन पर एक विकेट और पटेल ने 10 ओवर में 30 रन पर एक विकेट लिया। श्रीलंका से मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और शिखर ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी की। 
 
लेकिन फिर इसके बाद ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय ने अपना कहर बरपाते हुए 13 गेंदों के अंदर भारत के पांच खिलाड़ियों को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। धनंजय की कहर बरपाती गेंदों के आगे भारत ने 20 रन के अंदर अपने सात विकेट गंवा दिए। धनंजय ने रोहित (54), लोकेश राहुल (4), केदार जाधव (1), कप्तान विराट कोहली (4), हार्दिक पांड्या (0) और अक्षर पटेल (6) को अपना शिकार बनाया।
 
अपना तीसरा वनडे मैच खेल रहे धनंजय ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 54 रन देकर छह विकेट झटके। दूसरे छोर से किसी और गेंदबाज का साथ न मिलने के कारण मैच श्रीलंका के हाथ से निकलता चला गया। धनंजय के अलावा श्रीवर्धने ने 39 रन पर एक विकेट हासिल किया। (वार्ता)