सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Srilanka Indore T 20 match
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (10:26 IST)

इंदौर टी-20 मुकाबला : बल्लेबाजी के लिए बेहतर है पिच

India Srilanka T 20 match
इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का मानना है कि भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को होलकर स्टेडियम में होने वाले दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पिच बल्लेबाजी के मुफीद होगी। लेकिन जो टीम टॉस जीतती है, उसके लिए पहले गेंदबाजी करना भी बुरा विकल्प नहीं होगा।
 
कटक में पहले ट्वेंटी-20 के दौरान पहली गेंद से ही ओस का प्रभाव दिखने लगा लेकिन इंदौर में ओस इतनी जल्दी असर नहीं डालेगी।
 
चौहान ने कहा कि यहां पर गुरुवार को बादल छाए हुए थे और शुक्रवार के लिए भी मौसम की भविष्यवाणी ऐसी ही है। इस हालत में ओस 7.30 या 7 बजकर 45 मिनट से पहले नहीं गिरेगी। इसका मतलब है कि पहले 10 ओवरों पर ओस का प्रभाव नहीं पड़ेगा। फिर भी पहले गेंदबाजी करना टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए अच्छा विकल्प होगा।
 
उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे रसायन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो घास को गीला होने से रोकता है। इससे ओस की बूंदें फिसलकर गिर जाती हैं। हम ओस से निपटने के लिए इस पदार्थ का इस्तेमाल शुक्रवार को भी करेंगे। कटक में भारतीय और श्रीलंकाई टीम दोनों के स्पिनरों को ठीक तरह से गेंद पकड़ने में दिक्कत हो रही थी।
 
भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। टीम ने बुधवार को कटक में हुए शुरुआती मैच में 93 रनों से जीत दर्ज की थी। बाउंड्री की दूरी को 1 गज घटा दिया गया है और अब यह 69 गज होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का कामसूत्र जैसा लोगो, बवाल