गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India South Africa Test Series
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 सितम्बर 2017 (10:39 IST)

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 की जगह 3 टेस्ट खेलेगा भारत

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 की जगह 3 टेस्ट खेलेगा भारत - India South Africa Test Series
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 5 जनवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 6 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारत, दक्षिण अफ्रीका से 3 मैचों की 'महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला' टेस्ट श्रृंखला, 6 मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलेगा जिसके बाद 3 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। 
 
मैचों की तारीख और स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी। भारत को शुरुआत में दौरे पर 4 टेस्ट खेलने थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की घरेलू श्रृंखला दिसंबर के आखिरी हफ्ते से पहले खत्म होगी। इसका मतलब है कि विराट कोहली की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से शुरू होने वाले 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट या 2 जनवरी को शुरू होने वाले नए साल के मैच में नहीं खेल पाएगी।
 
भारतीय टीम ने पहले ही अभ्यास के लिए 10 दिन के समय की मांग की है जिसमें कम से कम 1 अभ्यास मैच हो। दौरे का समय कम हुआ है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के बाद भारत इंडिपेंडेंस कप टी-20 त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया कोलकाता वनडे का ताजा हाल...