शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India South Africa ODI
Written By
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015 (21:44 IST)

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच मनोरंजन कर से मुक्‍त

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच मनोरंजन कर से मुक्‍त - India South Africa ODI
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार ने स्थानीय होलकर स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 अक्‍टूबर को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच के करीब 20000 टिकटों की बिक्री पर वसूला जाने वाला मनोरंजन कर माफ कर दिया है। इसके बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने इस मुकाबले के लिए टिकटों की दरों को चार साल पहले के स्तर पर बरकरार रखने का फैसला किया है।
 
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने गुरुवार को बताया, मध्यप्रदेश सरकार ने भारत-दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय मैच के टिकटों की बिक्री को मनोरंजन कर से छूट दे दी है। 
 
इसके बाद हमने तय किया है कि इन टिकटों की दरें वे ही रखी जाएंगी जो होलकर स्टेडियम में 8 दिसंबर 2011 को भारत और वेस्टइंडीज मैच के बीच खेले गए एक दिवसीय मैच के लिए तय की गई थीं। 
 
उन्होंने बताया कि भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए करीब 20000 टिकटों की बिक्री अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। इस मुकाबले का गवाह बनने की इच्छा रखने वाले दर्शकों को अलग-अलग श्रेणियों के हरेक टिकट के लिए 300 रुपए से 3000 रुपए चुकाने होंगे।
 
कनमड़ीकर ने बताया कि भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की बिक्री पारंपरिक पद्धति के साथ ऑनलाइन तरीके से भी की जाएगी।
 
होलकर स्टेडियम में पिछला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 8 दिसंबर 2011 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में भारत ने मेहमान टीम को 153 रनों के विशाल अंतर से हराया था।
 
यह मैच क्रिकेटप्रेमियों के लिए इसलिए भी यादगार है, क्योंकि इसमें मशहूर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रिकॉर्ड 219 रनों की पारी खेली थी। (भाषा)