बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India sets a mamooth target before proteas in the first T20I
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जून 2022 (21:21 IST)

टीम इंडिया ने बनाया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर, जड़े 211रन

टीम इंडिया ने बनाया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टी-20 स्कोर, जड़े 211रन - India sets a mamooth target before proteas in the first T20I
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 में 211 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया है। भारत ने सिर्फ 4 विकेट खोकर ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी और अंत में पंत और हार्दिक की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण यह स्कोर बनाया।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस प्रारूप में भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है।
इशान किशन (76) श्रेयस अय्यर (36) और हार्दिक पांड्या (31) की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने गुरुवार को हुए पहले टी20 मुकाबले में चार विकेट पर 211 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 212 रन का लक्ष्य दिया।
भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने पावरप्ले में 51 रन जोड़े। अफ्रीका को मैच में वापसी कराते हुए वेन पार्नेल ने सातवें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ को तेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट करवाया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आये श्रेयस अय्यर ने बाएं हाथ के चाइनामैन तबरेज़ शम्सी को निशाना बनाते हुए पारी की रफ़्तार बढ़ाई और भारत ने 9.4 ओवर में ही 100 रन का आंकड़ा छू लिया। अय्यर को पारी में एक जीवनदान भी मिला जब उन्होंने केशव महाराज की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाना चाहा और क्विंटन डि कॉक उन्हें स्टंप-आउट करने से चूक गये। उस समय अय्यर 25 रन पर खेल रहे थे, हालांकि वह इसका फायदा नहीं उठा सके और इसके बाद खेली गयी 14 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाये। अय्यर ने अपनी 36 (27) रन की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाये।

दूसरी ओर इशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद हाथ खोले और महाराज के तीसरे एवं मैच के 13वें ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाये, मगर वह इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे। इशान ने 11 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 48 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली।

पारी के आखिरी चार ओवरों में भारत ने हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत (29) की बदौलत 56 रन जोड़े। पंत ने 16 गेंदों की अपनी पारी में दो छक्कों और दो चौकों की बदौलत 29 रन बनाये, जबकि पांड्या ने 12 गेंदें खेलकर दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 31 रन जोड़े।

दक्षिण अफ्रीका के लिये पार्नेल ने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए अपने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया। अफ्रीका के दोनों स्पिन गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। महाराज ने तीन ओवर में इशान किशन के विकेट के बदले 43 रन दिये, जबकि तबरेज़ शमसी दो ओवर में 27 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके।

इसके अलावा कागिसो रबाडा ने चार ओवर में 35 रन, आनरिक नॉर्खेया ने चार ओवर में 36 रन और ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन ओवर में 35 रन दिये। नॉर्खेया-प्रिटोरियस को एक-एक विकेट भी हासिल हुआ।
ये भी पढ़ें
IPL 2022 के बाद फॉर्म में लौटे ईशान किशन, 48 गेंदों में जड़े 76 रन