गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India puts Proteas in deficit with a 56 runs lead in the second session of the day
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2024 (19:39 IST)

दूसरे टेस्ट के दूसरे सत्र में ही भारत ने ली 56 रनों की बढ़त पर खोए 4 विकेट

दूसरे टेस्ट के दूसरे सत्र में ही भारत ने ली 56 रनों की बढ़त पर खोए 4 विकेट - India puts Proteas in deficit with a 56 runs lead in the second session of the day
INDvsSA केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज 55 रनों पर समेटकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम ने दूसरे सत्र में ही 111 रन बनाकर 56 रनों की बढ़त ले ली। हालांकि इस प्रक्रिया में टीम ने 4 विकेट गंवा दिए।

यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले लौट गए। वहीं रोहित शर्मा 39 और शुभमन गिल अपनी शुरुआत को भुना नहीं पाए और 50 रनों के आंकड़ों को छू नहीं पाए। क्रीज पर विराट कोहली 20 रन और केएल राहुल बिना खाता खोले खेल रहे थे जब अंपायर ने चायकाल का विराम लिया।