शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, Pakistan, cricket
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अगस्त 2015 (19:00 IST)

भारत-पाक श्रृंखला पर फैसला अगले माह

भारत-पाक श्रृंखला पर फैसला अगले माह - India, Pakistan, cricket
कराची। बढ़ते राजनयिक तनाव के बावजूद दिसंबर में भारत-पाक श्रृंखला के आयोजन की उम्मीद बांधे बैठे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीनियर अधिकारी नजम सेठी ने कहा कि तस्वीर अगले महीने साफ होंगी।
सेठी ने कहा,'मैं भारत से आ रहे सियासी बयानों या श्रृंखला को लेकर मीडिया में बनी हाइप से चिंतित नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि यह श्रृंखला होगी क्योंकि भारत और पाक संबंधों में हमेशा उतार चढ़ाव आते रहे हैं। हालात अभी उतने भी संजीदा नहीं हैं कि दिसंबर में क्रिकेट श्रृंखला ना हो सके।'
 
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,'तस्वीर सितंबर में साफ होगी जब दोनों देशों के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालयों के अन्य अधिकारी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के एक सत्र के दौरान मिलेंगे।'
 
सेठी उस समय पीसीबी प्रमुख थे जब दोनों बोर्ड के बीच 2015 से 2022 के बीच छह श्रृंखलाओं के आयोजन संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। उन्होंने कहा कि दस्तावेज पर आईसीसी बैठक में हस्ताक्षर हुए थे और बीसीसीआई ने कहा था कि वह हाथ नहीं खींचेगा।
 
सेठी ने कहा,'एमओयू पर लाखों डॉलर खर्च हुए हैं और दिसंबर में भारत की मेजबानी से हमें काफी आर्थिक फायदा होगा। भारत-पाक श्रृंखला क्रिकेट में एशेज से भी बड़ी है और हमें सब्र से काम लेना होगा।'(भाषा)