शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India New Zealand ICC Women's World Cup
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (13:49 IST)

करो या मरो के मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से

करो या मरो के मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से - India New Zealand ICC Women's World Cup
डर्बी। लगातार 2 हार के बाद भारत टूटे मनोबल के साथ कल 'करो या मरो' के मुकाबले में न्यूजीलैंड से खेलेगा तो उसके लिए यह क्वार्टर फाइनल की तरह होगा जिसमें हार के मायने आईसीसी महिला विश्व कप से बाहर होना होंगे।
 
अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच हर हालत में जीतना है। लगातार 4 जीत के साथ आगाज करने वाली भारतीय टीम को बुधवार को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। उसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया। पूनम राउत का शतक और कप्तान मिताली राज के रिकॉर्डतोड़ 69 रन भी उसे हार से बचा नहीं सके।
 
मेजबान इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। आखिरी लीग मैच में ये टीमें सेमीफाइनल में अपनी स्थिति तय करने के लिए उतरेंगी, वहीं भारत और न्यूजीलैंड के लिए यह 'करो या मरो' का मैच है।
 
भारत ने पिछले मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी की। स्मृति मंधाना के जल्दी आउट होने के बाद मिताली और राउत ने धीमी शुरुआत की जिससे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को दबाव बनाने का मौका मिला। एकदिवसीय क्रिकेट में 6,000 रन बनाने वाली पहली महिला बनी मिताली ने पहले 20 रन बनाने के लिए 54 गेंदें खेलीं। उसने 69 रन बनाने के लिए 114 गेंदें खेल डालीं।
 
पहले 2 मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद मंधाना की बल्ला खामोश है और उसे शनिवार को उम्दा पारी खेलनी होगी। उसके अलावा राउत, मिताली और हरमनप्रीत कौर से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मनु व सुमीत क्वार्टर फाइनल में, प्रणय को मिली हार