शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India in a driving seat as bowlers have a field day at Chepuk
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (18:13 IST)

INDvsBAN टेस्ट के दूसरे दिन गिरे 17 विकेट, भारत मजबूत स्थिति में

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाई मजबूत पकड़

sIRAJ
INDvsBAN भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बंगलादेश को पहली पारी में 149 के स्कोर पर ढ़ेर करने के बाद अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 के स्कोर के साथ बढ़त 308 रन कर मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।पहले टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे।

इससे पहले दिन में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा की चौकड़ी ने बंगलादेश की टीम को 149 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा (पांच) के रूप में लगा। उन्हें तस्कीन अहमद ने आउट किया। इसके बाद सातवें ओवर में नाहिद राणा ने यशस्वी जायसवाल (10) को आउट कर दिया। 67 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। मेहदी हसन मिराज ने विराट को (17) पर पगबाधा आउट किया। विराट और शुभमन के बीच 39 रन की साझेदारी हुई। आज दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट पर 81 रन बना लिये है और उसकी बढ़त 308 रनों की हो गई है। शुभमन गिल (नाबाद 33) और ऋषभ पंत (नाबाद 12) क्रीज पर है।

बंगलादेश की ओर से तसकीन अहमद, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

भोजनकाल के बाद बंगलादेश ने तीन विकेट पर 26 रन से आगे खेलना शुरु किया। 12वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने कप्तान नजमुल शान्तो (20) को आउटकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद बुमराह ने मुशफिकुर रहीम (8) को आउट किया। शाकिब अल हसन और लिटन कुमार दास ने कुछ देर बंगलादेश की पारी को संभालने का प्रयास किया। शाकिब अल हसन (32) और लिटन कुमार दास (22) रवीन्द्र जडेजा का शिकार बने। हसन महमूद (9) और तसकीन अहमद (11) को बुमराह ने आउट किया। 48वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने नाहिद राणा (11) को आउट कर बंगलादेश की पारी को 149 के स्कोर पर समेट दिया। भारत ने बंगलादेश को फॉलो ऑन न देते हुए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी का फैसला किया है।
Jasprit Bumrah
भारत की ओर जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिये। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवीन्द्र जडेजा ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।सुबह के सत्र में बंगलादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने भारतीय पारी को 376 स्कोर पर समेट दिया था। और पहले सत्र में भोजनकाल तक बंगलादेश ने 26 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवांकर दिये थे।

आज भारत ने कल के छह विकेट पर 339 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी टीम को स्कोर 347 रन ही पहुंचा था कि तस्कीन अहमद ने रवींद्र जडेजा को विकेट के पीछे लिटन के हाथों कैच आउट कराकर सुबह के सत्र का पहला विकेट झटका। जडेजा (86) अपना शतक पूरा नहीं कर सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये आकाश दीप (17) को भी तस्कीन ने शांतो के हाथों कैच आउट कर दिया। 91वें ओवर में तस्कीन ने रविचंद्रन अश्विन (113) को आउट कर भारत की बड़े स्कोर बनाने की उम्मीद को झटका दिया।

10वें विकेट के रूप में बुमराह (7) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें हसन महमूद ने आउट किया। भारतीय पारी 91.2 ओवर में कल के स्कोर में 37 रन जोड़कर 376 के स्कोर पर सिमट गई।बंगलादेश की ओर से हसन महमूद ने पांच विकेट लिये। तस्कीन अहमद को तीन विकेट मिले। मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
T20I World Cup में इस कारण से भारत के लिए है खिताब जीतने का बहुत बढ़िया मौका