सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia test preview
Written By
Last Modified: पुणे , बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (15:02 IST)

फॉर्म में चल रहे भारत का सामना आक्रामक ऑस्ट्रेलिया से

फॉर्म में चल रहे भारत का सामना आक्रामक ऑस्ट्रेलिया से - India Australia test preview
पुणे। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे और पिछले 19 मैचों से अजेय भारत गुरुवार को जब 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में आक्रामक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा, तो उसकी नजरें घरेलू मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने पर टिकी होंगी।
 
स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली टीम के खिलाफ भारत की 2016-17 सत्र की यह चौथी और आखिरी घरेलू टेस्ट श्रृंखला होगी। टीम इंडिया इससे पहले न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से हरा चुकी है।
 
भारत की नजरें लगातार 7वीं श्रृंखला जीतने पर टिकी हैं जिस क्रम की शुरुआत 2015 में श्रीलंकाई सरजमीं पर हुई 3 मैचों की श्रृंखला के साथ हुई थी। भारत की जीत में कई चीजों की अहम भूमिका है और इसमें सबसे महत्वपूर्ण कप्तान विराट कोहली की बल्ले से बेहतरीन फॉर्म है। भारतीय कप्तान ने मोर्चे से अगुआई की है और पिछली 4 श्रृंखलाओं में 4 दोहरे शतक जड़ चुके हैं। कोहली ने इस दौरान पिछले 13 टेस्ट में 80 से अधिक की औसत से 1,457 रन बनाए और भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसके कप्तान को विफल करने का तरीका ढूंढना होगा। 
 
भारत के अच्छे प्रदर्शन में रविचन्द्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन की भी अहम भूमिका रही है। ये दोनों आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 2 स्थान पर काबिज हैं। ऑफ स्पिनर अश्विन ने पिछले 13 मैचों में 78 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उन्होंने 8 बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट चटकाए और उनकी औसत 24 से कुछ अधिक की रही। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 10 टेस्टों में 25 से कुछ कम की औसत से 49 विकेट हासिल किए।
 
अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को रौंदने में अहम भूमिका निभाई थी और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इनसे काफी उम्मीदें होंगी। इन 3 खिलाड़ियों के निरंतर प्रदर्शन के अलावा मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा तथा अन्य गेंदबाजों का योगदान भी बहुमूल्य रहा है। निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने कई बार भारत को मुश्किल से निकालकर मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
 
कोच अनिल कुंबले ने भी कहा था कि भारत ने चोट के अलावा कई कारणों से जीत के इस क्रम के दौरान समान अंतिम एकादश नहीं उतारी और हर बार विकल्प के रूप में उतरे खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारत के इस 19 मैच के अजेय क्रम की शुरुआत श्रीलंका में दूसरे टेस्ट में जीत के साथ हुई।
 
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2012-13 श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ खेलने के दौरान से घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट नहीं गंवाया है। टीम ने इस दौरान 20 मैच खेले जिसमें से 17 में जीत दर्ज की जबकि 3 ड्रॉ रहे। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम के क्यूरेटर और पूर्व तेज गेंदबाज पांडुरंग सलगांवकर के अनुसार पिच से गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलेगा।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 से भारत में कोई टेस्ट नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने तब मेजबान टीम को 2-1 से हराया था। टीम को इसके बाद से 4 टेस्ट की 2 श्रृंखलाओं में 2-0 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा जबकि उसे 2012-13 में पिछली श्रृंखला में 0-4 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा।
 
ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 से पहले भारत में पिछली श्रृंखला 1969-70 में जीती थी, जो दर्शाता है कि भारत की धीमी और टर्न लेती पिचें उसे अधिक रास नहीं आतीं। भारत के मैच में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनरों अश्विन, जडेजा और जयंत यादव के साथ उतरने की उम्मीद है। जयंत इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल होने से पहले अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाए। इसके बाद वे बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी नहीं खेले।
 
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मुख्य रूप से सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कप्तान स्मिथ के इर्द-गिर्द घूमेगी। वॉर्नर अच्छी फॉर्म में हैं और स्वदेश में टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे थे। स्मिथ ने भारत के पिछले दौरे पर 2 टेस्टों में 40 से अधिक की औसत से रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा था। वॉर्नर ने अपने 18 शतकों में से 17 ऑस्ट्रेलिया या फिर दक्षिण अफ्रीका में बनाए हैं और ऐसे में उन्हें भी उपमहाद्वीप में खुद को साबित करना होगा।
 
मुंबई में अभ्यास मैच में विफलता के बावजूद युवा मैट रेनशा वॉर्नर के साथ पारी शुरू कर सकते हैं जबकि शार्न मार्श और स्मिथ उनके बाद आएंगे। अगर उछाल मिलता है तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं जबकि उनका साथ देने के लिए मिशेल मार्श भी मौजूद रहेंगे।
 
स्पिन विभाग में टीम को नैथन लियोन से काफी उम्मीदें होंगी जबकि उनका साथ बाएं हाथ के स्पिनर स्टीफन ओकीफी दे सकते हैं। इस मैदान पर टेस्ट मैच का पहली बार आयोजन हो रहा है लेकिन शहर से काफी दूर होने के कारण दर्शकों की मौजूदगी का अंदाजा लगाना मुश्किल होगा। प्रत्येक दिन के केवल 8 हजार टिकट बिके हैं और खाली सीटों को स्कूली बच्चों को मुफ्त प्रवेश देकर भरने की योजना है।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
भारत- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद और हार्दिक पंड्या।
 
ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, एशटन एगर, जैकसन बर्ड, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नैथन लियोन, मिशेल मार्श, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीफन ओकीफी, मैथ्यू रेनशा, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन और मैथ्यू वेड।
 
समय : मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
13 वर्षों में पहली बार ट्रेन से मैच खेलने पहुंचे धोनी