शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia cricket
Written By
Last Updated :सिडनी , सोमवार, 26 जनवरी 2015 (15:53 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण अनिर्णित

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण अनिर्णित - India-Australia cricket
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय सीरीज का पांचवा मैच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। दोनों टीमों को दो-दो अंक दे दिए गए हैं। इस मैच के रद्द होने का फायदा भारत को मिलेगा और अगर वह अपने अगले मैच में इंग्लैंड से जीतता है तो फाइनल खेने का हकदार हो जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत के लिए  अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। 
 
भारत ने 16 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बना लिए थे तब खेल बारिश की वजह से रोक दिया गया है। रहाणे 28 रन और कोहली 3 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद मैच भारी बारिश के कारण आगे नहीं बढ़ सका और दोनों टीमों के बीच अंक बांट दिए गए। ऑस्ट्रेलिया चार मैच तीन मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुके है।