• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India and West Indies second test match
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (01:23 IST)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की 10 खास बातें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की 10 खास बातें - India and West Indies second test match
किंग्सटन। भारत ने वेस्टइंडीज की जमीं पर अपना परचम लहराते हुए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम करके इतिहास रच डाला। दूसरे टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को 257 रनों से शिकस्त दी। जीत के लिए 468 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली वेस्टइंडीज की टीम 210 रनों पर ही धराशायी हो गई। जानिए दूसरे टेस्ट मैच की खास बातें...
 
1. इस जीत के साथ विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन गए। उनकी अगुआई में यह भारत की टेस्ट मैचों में 13वीं जीत है। कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा जिनकी अगुआई में भारत ने 27 टेस्ट जीते थे।
 
2. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी 11वीं टेस्ट पारी में अपना 50वां टेस्ट विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान हासिल कर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी को पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 50 बल्लेबाजों को सबसे तेजी से आउट करने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए।
3. टीम इंडिया की दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहले 4 विकेट जल्द ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (64) और हनुमा विहारी (53) ने मिलकर शानदार खेल दिखाया और अपने-अपने अर्द्धशतक के साथ टीम को 150 रनों के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई।
 
4. भारतीय टीम के मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और केमार रोच ने उनको अपना शिकार बना लिया। रोच ने इसके बाद कप्तान विराट कोहली को भी बिना खाता खोले ही पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
 
5. दूसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 32 रन ही बनाने में सफल रहे। उन्हें दूसरी पारी में कप्तान जेसन होल्डर ने आउट किया। पुजारा ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए।
 
6. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शमारा ब्रूक्स ने मैच में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और 50 रन बनाकर वे टॉप स्कोरर बने। जर्मेन ब्लैकवुड 3 जीवनदान मिलने के बावजूद 38 रन ही बना सके, जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 39 रनों का योगदान दिया।
 
7. इस मैच में ड्वेन ब्रावो को तीसरे दिन के खेल में जसप्रीत बुमराह की बाउंसर लगी थी। हेलमेट से कान जरूर ढंका था लेकिन गेंद की तेजी से उसका एक हिस्सा गिर पड़ा। चौथे दिन डेरेन ब्रावो (23) ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर बुमराह पर चौका मारा लेकिन इसके साथ ही वे चक्कर आने जैसी स्थिति के कारण ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। वेस्टइंडीज ने चक्कर आने से संबंधित आईसीसी के नए नियमों के तहत ब्लैकवुड को उनके विकल्प के तौर पर उतारने का फैसला किया।
 
8. भारत इसके साथ ही एक समय विश्व क्रिकेट के सिरमौर रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 8वीं टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहा। 
 
9. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी 4 विकेट पर 168 रन बनाकर घोषित की थी। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 117 और दूसरी पारी में 210 रन ही बनाए।
 
10. टीम इंडिया का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 'श्री गणेश' अच्छा हुआ। टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच तब जीता, जब भारत में 'गणेश चतुर्थी' थी। लगातार 2 टेस्ट मैच जीतकर भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि न्यूजीलैंड 60 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
गिरफ्तारी वारंट पर बोलीं हसीन जहां, मोहम्मद शमी ताकतवर इंसान, लेकिन मुझे न्यायपालिका पर भरोसा