गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India A-West Indies A Test Cricket Match
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जुलाई 2019 (22:51 IST)

भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 6 विकेट से हराया

भारत ए ने वेस्टइंडीज ए को 6 विकेट से हराया - India A-West Indies A Test Cricket Match
नार्थ साउंड। भारत ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को वेस्टइंडीज ए को 6 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 97 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ए को आखिरी दिन 68 रन बनाने थे जो उसने 3 विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिए।
 
एक विकेट पर 29 रन से आगे खेलते हुए कल के नाबाद बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (27) 6 गेंद तक ही टिक सके। उन्हें चेमार होल्डर ने 4 रन के योग पर आउट कर दिया।
 
कप्तान हनुमा विहारी (19) और श्रीकर भरत (28) ने तीसरे विकेट के लिए 13 ओवर में 49 रन जोड़े। भरत के आउट होने के समय स्कोर 3 विकेट पर 82 रन था। विहारी जब पवेलियन लौटे तब स्कोर 4 विकेट पर 90 रन था। रिद्धिमान साहा और शिवम दुबे टीम को जीत तक ले गए।