मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India A, Rohit Sharma
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (21:21 IST)

भारत ए की तरफ से चार दिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा

भारत ए की तरफ से चार दिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा - India A, Rohit Sharma
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रोहित शर्मा को उनकी हाल की व्यस्तता को देखते हुए भारत ए की तरफ से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच से विश्राम दिया गया है और अब वह टी-20 टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होंगे।


रोहित को पहले भारत ए टीम में चुना गया था जो अंजिक्य रहाणे की अगुवाई में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ माउंट मानगुनई में 16 नवंबर से पहला चार दिवसीय मैच खेलेगी।

रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले लंबे प्रारूप में मैच अभ्यास हासिल करने के लिए भारत ए टीम में चुना गया था।

बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की शुरुआती टीम में चुने गए रोहित शर्मा को बीसीसीआई की चिकित्सा टीम ने टीम प्रबंधन और सीनियर चयनसमिति के साथ सलाह मशविरे के बाद विश्राम की सलाह दी है। यह फैसला उनकी हाल की व्यस्तता को देखकर लिया गया है।

भारत ने रोहित की अगुवाई में हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस श्रृंखला का आखिरी मैच 11 नवंबर को खेला गया था। वह अब भारत की टी-20 टीम के साथ ही 16 नवंबर को मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम अब इस प्रकार है : अजिंक्य रहाणे  (कप्तान), मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), के गौतम,  शाहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, दीपक चहर, रजनीश गुरबानी, विजय शंकर, केएस भरत (विकेटकीपर)।
ये भी पढ़ें
यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे बीसीसीआई CEO राहुल जौहरी ने दी गवाही