• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC will decide on the T20 World Cup event at an appropriate time
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (19:26 IST)

टी20 विश्व कप के आयोजन पर उचित समय पर फैसला लेगा ICC

टी20 विश्व कप के आयोजन पर उचित समय पर फैसला लेगा ICC - ICC will decide on the T20 World Cup event at an appropriate time
मेलबर्न। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी के चलते टी20 विश्व कप पर फैसला लेने के लिए जल्दबाजी में नहीं हैं और अपनी व्यापक आपात योजना के अंतर्गत सभी विकल्पों की तलाश में जुटा है। 
 
टी20 विश्वकप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है लेकिन इस वैश्विक संकट के कारण सभी खेल प्रतियोगिताए या तो स्थगित हो रही हैं या रद्द हो रही हैं जिससे इस टूर्नामेंट के आयोजन पर भी अनिश्चितता बनी हुई है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने इस बीमारी से बचने के लिए अपनी सीमाएं सील की हुई हैं और यात्रा पर पांबदी लगाई हुई है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि टी20 विश्व कप को भी अगले साल स्थगित किया जा सकता है या फिर इसे खाली स्टेडियम में आयोजित किया जाएंगा। 
 
आईसीसी प्रवक्ता ने ‘स्काईस्पोर्ट’ से कहा, ‘हम आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए अपनी योजना जारी रखे हैं लेकिन तेजी से पैदा होते हुए हालात को देखकर हम व्यापक आपात योजना भी बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें कोविड-19 से संबंधित पैदा होने वाली स्थितियों के आधार पर सभी उपलब्ध विकल्पों की तलाश करना है।’  
 
टी20 विश्व कप अभी छह महीने दूर है और आईसीसी ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार सहित अपने सभी हितधारकों से विचार विमर्श करके ही फैसला करेगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने विशेषज्ञों और अधिकारियों से सलाह लेना जारी रखेंगे जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार भी शामिल है और उचित समय पर फैसला लेंगे।’ 
 
पूर्व कप्तान एलेन बोर्डन और स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल पहले ही दर्शकों के बिना टूर्नामेंट के आयोजन की संभावना को नकार चुके हैं जबकि पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कारे को लगता है कि इसे स्थगित करना ही एकमात्र विकल्प बचा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कैप्टन कूल ने 20 साल में पहली बार अपना आपा खोया था कुलदीप ने दिलाया याद