शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Under-19 World Cup, India
Written By
Last Modified: मीरपुर , सोमवार, 8 फ़रवरी 2016 (16:51 IST)

फाइनल के लक्ष्य के साथ उतरेगा 'अपराजेय' भारत

फाइनल के लक्ष्य के साथ उतरेगा 'अपराजेय' भारत - ICC Under-19 World Cup, India
मीरपुर। भारतीय टीम आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जब श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को मीरपुर में खेलने उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य अपने ‘अपराजेय’ क्रम को जारी रखते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करना होगा।
मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है। टूर्नामेंट में आयरलैंड, न्यूजीलैंड और नेपाल को शिकस्त देने के बाद नामीबिया को क्वार्टर फाइनल में 197 रन के बड़े अंतर से हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 
 
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत और सरफराज खान भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। पंत ने टूर्नामेंट में 1 शतक और 1 अर्द्धशतक समेत 252 रन बनाए हैं जबकि सरफराज ने 3 अर्द्धशतकों की मदद से कुल 245 रन बनाए हैं। स्टार ओपनर पंत ने नामीबिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 96 गेंदों में 111 रन की शतकीय पारी खेली थीं। 
 
कप्तान ईशान किशन के नेतृत्व में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। अरमान जाफर और महिपाल लोमरोर ने भी जरूरत के समय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में आवेश खान 9 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा महिपाल ने 7 तथा मयंक डागर ने 5 विकेट झटके हैं। फाइनल में स्थान बनाने के लिए भारतीय टीम को अपने सभी खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
 
दूसरी ओर पूल बी की टीम श्रीलंका ने ग्रुप चरण में अपने 3 में से 2 मैच जीते हैं और उसे एकमात्र हार पाकिस्तान के हाथों मिली थी। श्रीलंकाई टीम ने कनाडा और अफगानिस्तान को शिकस्त दी और वह ग्रुप में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था और उसे उम्मीद है कि वह वर्ष 2000 की तरह फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब होगी।
 
कप्तान चरित असालांका (194) और आविष्का फर्नांडो (143) टूर्नामेंट में श्रीलंका के टॉप स्कोरर हैं और टीम को उन पर भरोसा है कि फाइनल की राह को आसान बनाने के लिए वे अपनी भूमिका निभा सकते हैं। श्रीलंका के वानिदू हसारंगा डी'सिल्वा और दमिथ सिल्वा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हैरान किया है और टूर्नामेंट में 7-7 विकेट झटके हैं।
 
तिलाम निमेश और तेज गेंदबाज असित फर्नांडो ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6-6 विकेट अपने नाम किए हैं और दोनों ही श्रीलंका के दूसरे शीर्ष गेंदबाज हैं। सेमीफाइनल में उनके गेंदबाजी आक्रमण और फॉर्म पर काफी कुछ टिका होगा। (वार्ता)