शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, Nepal Cricket Association, Nepal Cricket, NSC
Written By
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (23:26 IST)

आईसीसी ने नेपाल क्रिकेट को किया निलंबित

आईसीसी ने नेपाल क्रिकेट को किया निलंबित - ICC, Nepal Cricket Association, Nepal Cricket, NSC
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सरकार के बढ़ते हस्तक्षेप के बाद नेपाल क्रिकेट संघ (कैन) को फिलहाल निलंबित कर दिया है। 
 
क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने यह निर्णय मंगलवार को बोर्ड की बैठक के दौरान लिया। नेपाल की राष्ट्रीय खेल परिषद (एनएससी) ने गत दिसंबर कैन के स्थान पर तदर्थ समिति का गठन किया था। एनएससी ने तदर्थ समिति का गठन चतुर बहादुर चंद के कैन के अध्यक्ष बनने के बाद लिया था। इसके बाद एनएससी और कैन के बीच तनातनी बढ़ती गई और मामला अदालत तक पहुंच गया।
 
आईसीसी ने एक बयान में कहा, कैन और एनएससी के बीच जारी विवाद के बीच नेपाल में क्रिकेट का बहुत नुकसान हुआ है। कैन ने आईसीसी की क्रिकेट संघों के लिए बनाई गई आचार संहिता की धारा 2.9 का उल्लंघन किया है जिसे देखते हुए बोर्ड ने उसकी सदस्यता को निलंबित करने का निर्णय लिया है।
 
बयान में कहा गया कि कैन पर लगाया गया यह निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार के हस्तक्षेप से मुक्त होकर उसका स्वायत्त संरचनात्मक गठन नहीं हो जाता। निलंबन के बाद कैन को आईसीसी की तरफ से की जा रही फंडिंग के सवाल पर बोर्ड ने कहा कि नेपाल की राष्ट्रीय टीमें फिलहाल आईसीसी के टूर्नामेंटों में हिस्सा ले सकती हैं। इसके अलावा आईसीसी प्रबंधन यहां क्रिकेट के विकास के लिए नई संभावनाओं की तलाश करेगी। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
जैक कैलिस बोले, अफ्रीकी होने पर मुझे शर्म है...