शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, Lalit Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 28 जून 2015 (23:47 IST)

ICC ने की ललित मोदी से पत्र मिलने की पुष्टि

ICC ने की ललित मोदी से पत्र मिलने की पुष्टि - ICC, Lalit Modi
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को पुष्टि की कि उसे 2013 में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का पत्र मिला था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि तीन खिलाड़ियों को एक बिजनेस टायकून ने रिश्वत दी थी। 
                     
लंदन में रह रहे और इस समय भारतीय राजनीति में विवाद का केंद्रबिन्दु बन चुके आईपीएल के पूर्व कमिश्नर मोदी ने शनिवार को एक पत्र ट्वीट कर दावा किया था कि उन्होंने जून 2013 में आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्ड्सन को पत्र लिखकर दो प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों और वेस्टइंडीज के एक क्रिकेटर के एक बिजनेसमैन से रिश्वत लेने के बारे में कुछ जानकारी दी थी। 
                   
आईसीसी ने रविवार को इस ईमेल के बारे में अपनी बेवसाइट पर एक बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया कि उसने उस समय निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही अपना काम किया था।
                  
आईसीसी ने कहा कि उसे जून 2013 में मोदी का गोपनीय ईमेल मिला था और उसे उस समय भ्रष्टाचाररोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को सौंप दिया गया था। एसीएसयू ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत इस सूचना पर काम किया और इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचाररोधी इकाई के साथ साझा किया था। आईसीसी ने इस मामले पर अपनी बेवसाइट पर और कुछ कहने से इंकार कर दिया।
                 
इससे पहले बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर मांग की कि इन तीन अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ियों पर लगे आरोपों पर वे स्पष्टीकरण दें। वर्मा ने रिचर्ड्सन को भेजे पत्र में कहा कि आईसीसी की विश्वसनीयता को बचाने के लिए अन्तरराष्ट्रीय संस्था को इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए। (भाषा)