• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC celebrates World Refugee Day to emphasize cricket's positive impact
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जून 2020 (16:21 IST)

क्रिकेट के सकारात्मक प्रभाव पर जोर देने के लिए ICC ने मनाया विश्व शरणार्थी दिवस

ICC
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र के विश्व शरणार्थी दिवस को मान्यता देते हुए इस मौके पर एक वीडियो जारी की, जो दुनियाभर में विस्थापित किए गए लोगों की जिंदगियों पर क्रिकेट के सकारात्मक प्रभाव पर जोर देती है। 
 
यूएनएचसीआर (शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त) का विश्व शरणार्थी दिवस दुनिया को याद दिलाता है कि शरणार्थी सहित हर कोई समाज में योगदान दे सकता है। संयुक्त राष्ट्र के विश्व शरणार्थी दिवस पर आईसीसी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें दिखाया गया कि कैसे क्रिकेट में लोगों के जीवन को बदलने, उम्मीद जगाने और दुनियाभर में लोगों को एकजुट करने की क्षमता है। 
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में कहा कि क्रिकेट में समुदायों को साथ लाने, व्यक्तियों को जोड़ने और रुकावटें तोड़ने की क्षमता है और यह सही मायने में प्रत्येक व्यक्ति का खेल है। आज आईसीसी विस्थापित लोगों के जीवन में क्रिकेट की भूमिका का जश्न मनाकर संयुक्त राष्ट्र के विश्व शरणार्थी दिवस को मान्यता देता है। 
 
इस वीडियो में दुनियाभर के कई देशों की प्रेरणादायी दास्तानें हैं जिसमें अफगानिस्तान, जर्मनी, लेबनान और स्वीडन शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद चीन में बास्केटबॉल लीग बहाल