शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ian Morgan, World Cup, the England cricket team
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 दिसंबर 2014 (18:16 IST)

वर्ल्ड कप में धूम मचाएगा मॉर्गन का यह नया शॉट (वीडियो)

वर्ल्ड कप में धूम मचाएगा मॉर्गन का यह नया शॉट (वीडियो) - Ian Morgan, World Cup, the England cricket team
वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए कप्तान इयान मोर्गन ने यह नया शॉट ईजाद किया है। इस शॉट को 2003 के वर्ल्ड कप से पहले स्टीव वॉ ने भी आजमाया था। उन्होंने घुटने के सहारे सिक्स लगाने का अभ्यास किया था।   
 
मोर्गन के इस शॉट को देखकर सभी दंग रह गए। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश टी-20 लीग में मोर्गन ने यह शॉट खेला। भले ही मोर्गन को मैदान पर ज्यादा बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला लेकिन जब भी वे गेंद के सामने आए शानदार खेल दिखाया। इ 
 
पहले तो ये बाएं हाथ का बल्लेबाज अपने लेग स्टंप से काफी दूर गया और अपने लिए जगह बनाई, जब उन्हें लगा कि गेंदबाज वहीं गेंद डाल रहा है जहां वे खेलना चाहते थे उन्होंने फिर बड़े आसानी से गेंद को शानदार तरीके से लेट कट खेल दिया। गेंद लेग स्टंप के पास से होते हुए बाउंड्री लाइन से बाहर चली गई।
ये शॉट कई मायने में अलग थी इस तरह के खतरनाक शॉट के लिए लंबा अभ्यास चाहिए, लेकिन जिस तरह से मोर्गन ने इस शॉट को आराम से खेला उसे देखकर तो लगता है कि उन्होंने इस पर लंबा समय दिया है। अगर मोर्गन इस तरह के शॉट खेलते रहे तो यकीनन विश्व कप में उन्हें काफी फायदा होगा।