• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ian Chappell
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 2 अप्रैल 2017 (14:23 IST)

आपसी बातचीत व डीआरएस के इस्तेमाल में कमी हो : चैपल

आपसी बातचीत व डीआरएस के इस्तेमाल में कमी हो : चैपल - Ian Chappell
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी लेकिन तनावपूर्ण श्रृंखला के समाप्त होने के बाद मैदान पर बातचीत में कमी लाने और टेस्ट मैचों में डीआरएस के इस्तेमाल को सीमित करने की मांग की है।
 
चैपल ने ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 2-1 से जीत के दौरान मैदान पर लगातार बयानबाजी को मुकाबले का 'भद्दा' पहलू करार दिया और कहा कि ये 'बेहूदा टिप्पणियां' खेल का हिस्सा नहीं होनी चाहिए।
 
चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा कि मैदान पर होने वाली बेहूदा टिप्पणियों में कमी होनी चाहिए। इससे बल्लेबाज पागल हो सकता है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यह टेलीविजन दर्शकों के लिए अच्छी स्थिति नहीं होती। 
 
श्रृंखला विवादों से भरी रही और इस दौरान लगातार छींटाकशी होती रही। इस सबकी शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के डीआरएस फैसले पर ड्रेसिंग रूम की मदद लेने की कोशिश करते हुए पकड़े जाने के बाद हुई जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उन्हें लगभग 'धोखेबाज' बता दिया था।
 
विरोधी खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इसके बाद कोहली पर निशाना साधा और उनकी तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी विवाद में कूद गया जब उसके सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि कोहली को शायद नहीं पता कि माफी शब्द कैसे लिखते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल टीम खरीदने का इच्छुक है जेएसडब्ल्यू ग्रुप