सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harbhajan Singh talk show
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मई 2018 (22:27 IST)

हरभजन सिंह ने अपना टॉक शो शुरू किया

हरभजन सिंह ने अपना टॉक शो शुरू किया - Harbhajan Singh talk show
पुणे। स्पिनर हरभजन सिंह ने सोमवार को अपना टॉक शो 'क्विक हील भज्जी ब्लास्ट विद सीएसके' शुरू किया जिसमें शीर्ष भारतीय और विदेशी खिलाड़ी नजर आएंगे। हरभजन इस टॉक शो में चेन्नई सुपर किंग्स के साथी खिलाड़ियों से क्रिकेट और उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछेंगे।
 
 
उन्होंने कहा कि इंटरव्यू के दौरान अधिकांश क्रिकेट सितारे बड़े गरिमापूर्ण और सभ्य नजर आते हैं लेकिन कोई ड्रेसिंग रूम में देखें तो पता चलेगा कि सच्चाई क्या है? उन्होंने कहा कि शरारतें उनकी बातचीत का हिस्सा होती हैं। मैं इसी अनछुए पहलू को लोगों के सामने इस शो के जरिए लाऊंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुझे खेल में निरंतरता लाने पर मेहनत करनी होगी : हिना